25 व 26 नवम्बर होगी पुनरीक्षण अभियान की विशेष तिथियां
मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहेंगे बी.एल.ओ.
बहराइच 24 नवम्बर। अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु 27 अक्टूबर से 09 दिसम्बर 2023 तक संचालित होने वाले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के दौरान 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवक-युवतियों अथवा छूटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करने के साथ-साथ कोई भी मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में परिवर्धन, अपमार्जन या संशोधन करा सकते हैं। अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नागरिक अपने से सम्बन्धित मतदान केन्द्र पर पहुंचकर फार्म-6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करा सकते है। ऐसे मतदाता जिनको अपने मतदाता पहचान पत्र में किसी प्रकार का संशोधन कराना है, उन्हें प्रपत्र 08 भरना होगा। जबकि अपमार्जन के लिए प्रपत्र 07 भरकर बी.एल.ओ. को उपलब्ध कराना होगा।
यह जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान अन्तर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 25 एवं 26 नवम्बर 2023 को विशेष अभियान तिथियां घोषित की गई हैं। विशेष अभियान तिथियों को बूथ लेबिल अधिकारी मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूची व आवश्यक प्रपत्रों के साथ प्रातः 10ः00 बजे अपरान्ी 04ः00 बजे तक उपस्थित रहेंगे। उन्होंने आमजन विशेषकर 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं से अपील की हैं अधिक से अधिक संख्या में विशेष अभियान तिथि में मतदान केन्द्र पर पहुंच कर प्रपत्र 06 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराएं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रंजन ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति वेबसाइट वोटर्स डाट ईसीआई डाट जीओवी डाट इन पर जाकर प्रपत्र 06, 07 व 08 ऑनलाइन भी भर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सीईओ उत्तर प्रदेश डाट एनआईसी डाट इन पर विजिट कर योर नेम इलेक्टोरल रोल के बटन क्लिक करके मतदाताओं द्वारा अपने से सम्बन्धित विवरण की पुष्टि की जा सकती है। वेबसाइट इलेक्टोरल सर्च डाट इन अथवा वोटर्स डाट ईसीआई डाट जीओवी डाट इन पर भी अपना नाम मतदाता सूची में देखा जा सकता है। इसके अलावा वोटर हेल्पलाइन एैप को डाउनलोड करके भी यह सब सेवाएं प्राप्त की जा सकती हैं। श्री रंजन ने यह भी बताया कि क्यू.आर. कोड को स्कैन करके वोटर हेल्पलाइन एैप, सीईओ उत्तर प्रदेश तथा वोटर्स डाट ईसीआई डाट जीओवी डाट इन वेेबसाइट की सेवाएं प्राप्त की जा सकती है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






