बहराइच 04 दिसम्बर। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एस.के. सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत संचालित विभिन्न कार्याक्रमों के रिक्त संविदा पदों हेतु एमबीबीएस चिकित्सकों की नियुक्ति आरक्षणवार साक्षात्कार व अभिलेखों के सत्यापन के माध्यम से की गयी है। उन्होनें बताया कि अनारक्षित वर्ग में गैर संचारी रोगों के लिए डॉ अंशुमान सिंह व डा अंकित मनी त्रिपाठी एवं अन्य पिछड़ा वर्ग में डॉ हूदा आरा, राष्ट्रीय कार्यक्रम अन्तर्गत अनारक्षित में डॉ शेषमणि उपाध्याय, अन्य पिछड़ा वर्ग में डॉ हूदा आरा व अनुसूचित जाति वर्ग में डॉ माधुरी को नियुक्ति किया गया है। जबकि मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत अनारक्षित डॉ पल्लवी सिंह, अन्य पिछड़ा वर्ग में डॉ प्रियंका यादव, शिशु स्वास्थ्य (एनआरसी) के लिए अनारक्षित में डॉ शेषमणि उपाध्याय व अनुसूचित जाति वर्ग में डॉ माधुरी का चयन किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






