Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Friday, March 28, 2025 4:20:14 AM

वीडियो देखें

रू. 3518.45 लाख लागत की 22 परियोजनाओं का लोक निर्माण मंत्री ने किया शिलान्यास

रू. 3518.45 लाख लागत की 22 परियोजनाओं का लोक निर्माण मंत्री ने किया शिलान्यास

रू. 2135.95 लाख लागत की 14 परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण

विधानसभा पयागपुर क्षेत्र के विकास को लगेंगे पंख

 

बहराइच 14 दिसम्बर। विधानसभा क्षेत्र पयागपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत पूरे जैता पयागपुर में आयोजित कार्यक्रम में मा. मंत्री लोक निर्माण विभाग श्री जितिन प्रसाद ने जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह, एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, नानपारा के राम निवार्स वर्मा, सांसद कैसरगंज बृज भूषण शरण सिंह के प्रतिनिधि सुनील सिंह, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष जितेन्द्र त्रिपाठी, क्षेत्र पंचायत प्रमुख हुजूरपुर अजीत प्रताप सिंह, कैसरगंज के संदीप सिंह, विधायक पयागपुर के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी व अन्य के साथ विधानसभा क्षेत्र पयागपुर अन्तर्गत रू. 2135.95 लाख लागत से 34.350 कि.मी. लम्बाई के 14 निर्माण परियोजनाओं का लोकार्पण तथा रू. 3518.45 लाख लागत से 22 निर्माण परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

मा. मंत्री लोक निर्माण विभाग, उत्तर प्रदेश श्री जितिन प्रसाद ने अन्य जनप्रतिनिधियों व अतिथियों के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तदोपरान्त शिलालेखों का अनावरण कर रू. 2135.95 लाख लागत से 34.350 कि.मी. लम्बाई के 14 निर्माण व मरम्मत कार्यों का लोकार्पण तथा रू. 2485.61 लाख लागत से अन्तर जिला मार्ग योजना के तहत चैनेज़ 0.00 कि.मी. से 10.000 कि.मी. के चौडीकरण एंव सुदृढ़ीकरण तथा रू. 1032.84 लाख लागत की 31.905 कि.मी. लम्बाई की 21 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मा. मंत्री श्री प्रसाद ने कहा कि मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश के चतुर्मुखी विकास हो रहा है। श्री प्रसाद ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सड़कों एवं पुलों के निर्माण से उस क्षेत्र का तेज़ी के साथ विकास होता है। उन्होंने कहा कि रू. 80 करोड़ से अधिक लागत की परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास से विधानसभा क्षेत्र पयागपुर का विकास होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की नीति है कि सभी क्षेत्रों का समानुपातिक आधार पर विकास किया जाय ताकि प्रदेश का कोई भी क्षेत्र अविकसित की श्रेणी में रहने पाये। श्री प्रसाद ने कहा कि उेश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व मा. मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में विकास के लिए धन की कमी आड़े नहीं आयेगी।

लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि आपके जनपद में आने से पूर्व ही मैं पयागपुर-शिवदहा मार्ग के सुदृढ़ीकरण कार्य की स्वीकृति के साथ बजट भी आवंटित करके आया हूॅ। श्री प्रसाद ने कहा कि उनका प्रयास होगा कि यह कार्य 15 जनवरी 2024 तक पूर्ण हो जाय। उन्होंने कहा कि कुण्डासर-हुज़ूरपुर मार्ग के सर्वें एवं आगणन हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं। श्री प्रसाद ने विभागीय अधिकारियों को आहवान किया कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता को विशेष महत्व दिया जाय। मानकविहीन कार्यों के लिए दोषी अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक पयागपुर ने कहा कि मार्गों का निर्माण होने से क्षेत्र का तेज़ी के साथ विकास होगा। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अभियन्ता देवीपाटन मण्डल गोण्डा राधेश्याम शर्मा ने आभार ज्ञापित किया।

इस अवसर पर अधीक्षण अभियन्ता अवधेश शरण चौरसिया, अधि.अभि. लो.नि.वि. प्रा.ख. प्रदीप कुमार, निर्माण खण्ड-1 के अमर सिंह, उप जिलाधिकारी कैसरगंज पंकज दीक्षित, नवागंतुक पुलिस क्षेत्राधिकारी जयदीप गौड़ के साथ अन्य अधिकारी, क्षेत्रीय गणमान्य व संभ्रान्तजन मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *