बहराइच 21 दिसम्बर। जिला समाज कल्याण अधिकारी रमा शंकर गुप्त ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में पूर्वदशम् छात्रवृत्ति कक्षा 9-10 योजनान्तर्गत जिले के शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्र/छात्राओं के लिए जारी नवीन समय सारिणी के अनुसार छात्रों द्वारा आनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 10 जनवरी 2024 निर्धारित है। निर्धारित समयसारिणी के अनुसार विद्यालय द्वारा मास्टर डाटा तैयार करने की कार्यवाही 01 जनवरी 2024, विश्वविद्यालय/एफिलियेटिंग एजेन्सी/जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सत्यापन करने का कार्य 10 जनवरी 2024 तथा विद्यालय द्वारा आवेदन पत्र को ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करने का कार्य 19 जनवरी 2024 तक पूर्ण किया जाना है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






