बहराइच 28 दिसम्बर। अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु जनपद में संचालित अभियान अन्तर्गत आयोग द्वारा दावों एवं आपत्तियों के निस्तारण, पाण्डुलिपियों को तैयार करने तथा अन्तिम मतदाता सूची के प्रकाशन हेतु पूर्व में निर्धारित तिथियों में बदलाव कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि आयोग द्वारा जारी संशोधित समयसारिणी के अनुसार दावों एवं आपत्तियों का निस्तारण हेतु निर्धारित तिथि 12 जनवरी 2024 तथा पाण्डुलिपियों को तैयार करने की कार्यवाही 17 जनवरी 2024 तक पूर्ण की जायेगी। जबकि निर्वाचक नामावली का अन्तिम प्रकाशन 22 जनवरी 2024 को किया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






