कोटा। कोटा जिले के इटावा में शनिवार को बैरवा समाज की ओर से बैरवा दिवस व बैरवा समाज के गुरु महर्षि बालीनाथ की जयंती पर रक्तदान शिविर लगाकर समाज में इंसानियत के धर्म को बढ़ावा देने व लोगों में जागरूकता पैदा करने की पहल की गई। बैरवा रक्तदान समिति के प्रवक्ता अशोक कुमार बैरवा ने बताया कि शिविर में बैरवा समाज के 121 रक्तवीरों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। इम्यूनो हिमेटोलॉजी एण्ड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग मेडिकल कॉलेज एवं सलग्न चिकित्सालय समूह कोटा की टीम द्वारा रक्त संग्रहण किया गया। समाज के पदाधिकारियों ने रक्तदताओं का माला पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया। रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं, इसी संदेश के साथ पहली बार बैरवा समाज की ओर से बैरवा धर्मशाला कोटा रोड इटावा पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। बैरवा रक्तदान शिविर समिति के अध्यक्ष एवन कुमार व संयोजक मनोज कुमार बैरवा ने बताया कि रक्तवीरों ने रक्तदान से पूर्व अम्बेडकर सर्किल इटावा पहुंचकर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद बैरवा समाज के जीवन सुधारक बाबा बालीनाथ जी महाराज की प्रतिमा पर रक्तदान शिविर स्थान बैरवा धर्मशाला में जयंती मनाकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






