जिला कलक्टर ने प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेकर दिए निर्देश
कोटा। राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा रविवार दोपहर 12 से 2 बजे तक आयोजित सहायक आचार्य, पुस्तकालय अध्यक्ष एवं शारीरिक अनुदेशक परीक्षा 2023 (कॉलेज शिक्षा विभाग) के लिए तृतीय प्रश्न पत्र परीक्षा की तैयारियों को लेकर बूंदी से शनिवार को ही स्थानांतरित होकर आए और शनिवार को ही चार्ज संभालने वाले जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की।
उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कार्मिक निष्पक्ष होकर निष्ठापूर्ण तरीके से अपनी जिम्मेदारियों का वहन करें। उन्होंने परीक्षा संचालन के लिए उच्च स्तर से प्राप्त निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा की महत्ता को देखते हुए पारदर्शिता, अनुचित साधनों का प्रयोग व नकल आदि की रोकथाम के लिए पुख्ता व्यवस्थाएं की जाएं। अभ्यर्थियों की भली प्रकार जांच के उपरांत ही केन्द्र पर प्रवेश दिया जाए। निर्धारित समय के बाद किसी भी अभ्यर्थी को किसी भी परिस्थिति में प्रवेश नहीं दिया जाए। परीक्षा की गोपनीयता और सुरक्षा के साथ भी कोई समझौता न हो। बैठक में पुलिस अधीक्षक शहर शरद चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन राजकुमार सिंह परीक्षा के नोडल अधिकारी, अतिरिक्त कलक्टर शहर बृजमोहन बैरवा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
परीक्षा केंद्र में सावधानी के मुख्य बिंदु
रविवार 7 जनवरी को परीक्षा से 1 घंटा पूर्व प्रातः 11 बजे अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश दिया जाएगा। ठीक 11 बजे प्रवेश के उपरांत प्रवेश द्वार पर ताला लगा दिया जाएगा। इसके बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। दोपहर 2 बजकर 10 मिनट से पूर्व परीक्षा केन्द्र नहीं छोड सकेंगे। परीक्षा केन्द्र में हर तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे मोबाइल, कैलकुलेटर, घड़ी, इत्यादि के साथ प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। प्रवेश के समय अभ्यर्थियों की गहन तलाशी ली जाएगी। परीक्षा में प्रवेश के समय अभ्यर्थियों की मेटल डिटेक्टर से भी जांच की जाएगी। अभ्यर्थियों को अपने साथ प्रवेश पत्र एवं वांछित दस्तावेज के अतिरिक्त आधारकार्ड/ पहचान संबंधी दस्तावेज की मूल प्रति साथ लानी होगी।
दूरस्थ केन्द्रों के अभ्यर्थी पहले पहुंचें
कोटा स्थित जय मीनेष आदिवासी विश्वविद्यालय एवं अन्य अधिक दूरी वाले केन्द्रों के अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र समय पर पहुंचने के लिए समय का विशेष ध्यान रखना होगा। सिटी बस आदि वाहन नयापुरा बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन पर उपलब्ध रहेंगे।
कन्ट्रोल रूम स्थापित
परीक्षा के सुचारू एवं सुव्यवस्थित संचालन के दृष्टिगत जिला स्तर पर नियत्रंक कक्ष स्थापित किया गया हैं जिसका दूरभाष नम्बर 0744-2323557 है। विशेष परिस्थितियों में नोडल अधिकारी एडीएम सिटी बृजमोहन बैरवा से मोबाईल नम्बर 9413151222 पर संपर्क किया जा सकता है।
11 बजे से 2 बजे तक नेटबंदी
पेपर लीक मामले में पिछली गहलोत सरकार की नाकामी से सबक लेते हुए नई भजन सरकार फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। इसी के तहत नई भाजपा सरकार अपनी पहली परीक्षा में सफल होने के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं रखना चाहती। इसलिए सरकार ने रविवार को 11 बजे से 2 बजे तक नेट बंदी की घोषणा कर दी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






