आत्मनिर्भर भारत उत्सव के तहत कोटा के दशहरा मैदान में हुआ आयोजन
समाज कल्याण विभाग के निमंत्रण पर मंगलमुखी समाज ने भी लिया भाग
कोटा। आत्मनिर्भर भारत उत्सव के तहत कोटा के दशहरा मैदान में आयोजित वन भारत साड़ी वॉकथान में हजारों की संख्या में महिलाओं ने भाग लिया।
इस वॉकथान में समाज कल्याण विभाग की तरफ से मंगलमुखी नैना देवी को मंगलमुखी समाज की तरफ से आमंत्रित किया गया था। समाज के प्रतिनिधि को तौर पर नैना देवी साड़ी वॉकथान में भाग लेने पहुंचीं।
मंगलमुखी नैना देवी ने बताया कि साड़ी वॉकथान में भाग लेना एक महत्वपूर्ण कदम है जो समाज को समर्थन और समानता की दिशा में एक प्रयास है। हमें भी देश की पारंपरिक वेशभूषा साड़ी को सांस्कृतिक माध्यम के तहत प्रमोट करने का मौका मिला है। नैना देवी ने कहा कि हमारे देश में सभी को समान अधिकार प्राप्त हैं। समाज कल्याण विभाग ने हमें भी बुलाकर जो पहल की है, उससे हमारे मंगलमुखी समाज में आत्मविश्वास बढ़ा है। इस से सामाजिक समरसता की दिशा में एक सकारात्मक संदेश पहुंचेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






