कोटा शहर पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही, पहचान के आधार पर मालिकों को सौंपे
कोटा शहर के अलग-अलग थानों की पुलिस ने 30 लाख के 185 मोबाइल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि पिछले दिनों मोबाइल गुम हो होने के अत्यधिक मामले दर्ज होने पर गुम मोबाइलों की बरामदगी के लिए संजय गुप्ता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कोटा शहर के निर्देशन में वृत्ताधिकारी वृत्त चतुर्थ जिला कोटा शहर के सुपरविजन में वृत्त स्तर पर विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें वृत्त चतुर्थ के थानाधिकारियों को थाना स्तर पर टीम का गठन कर उक्त मोबाइल बरामद करने के निर्देश दिए गए। गठित टीम ने 30 लाख के कुल 185 गुम मोबाइल ट्रेसिंग के आधार पर बरामद किए। थाना महावीर नगर पुलिस टीम ने विभिन्न कम्पनियों के 100 मोबाइल, थाना अनन्तपुरा पुलिस टीम ने 40 तथा थाना आरकेपुरम टीम ने 45 गुम मोबाइल बरामद किए। बरामद किए गए मोबाइलों को पहचान के आधार पर उनके मालिकों को सौंपा गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






