राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के वार्षिक अधिवेशन में हुआ नवीन कार्यकारणी का गठन
राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत का वार्षिक अधिवेशन एवं नवीन कार्यकारणी का गठन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय इटावा द्वितीय में निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र चौधरी एवं कुलदीप सिंह तथा जिला पर्यवेक्षक उमेश कुमार मीना की देखरेख में सम्पन्न हुआ।
अधिवेशन के दौरान उपशाखा इटावा की कार्यकारणी का गठन किया गया। जिसमें सभाध्यक्ष शम्भुदयाल बैरवा, अध्यक्ष गजानन्द बैरवा, मंत्री कालूलाल मीणा, उपाध्यक्ष बालमुकुन्द पंकज, मुकेश मेघवाल, कोषाध्यक्ष छीतर लाल, महिला मंत्री रंजना मालवीय, कार्यालय मंत्री रामहेत मीणा, प्रचार मंत्री गजेंद्र बैरवा, संगठन मंत्री सूरजमल बैरवा को बनाया गया। उपशाखा संरक्षक बाबूलाल बनवानी ने आने वाले समय में शिक्षा के स्तर को किस प्रकार बढ़ाया जाए, इस पर अपने विचार प्रकट किए। वहीं समी उल्लाह खान ने संगठन को मजबूत करने व आने वाले समय में विभिन्न चुनौतियों का सामना करने के लिए हमेशा आगे रहने को ही संगठन का मूल उद्देश्य बताया।
मौजूदा सरकार नहीं दे रही आरजीएचएस योजना का लाभ
शिक्षा सहकारी कोटा के पूर्व संचालक एवं वरिष्ठ साथी उमेश कुमार मीणा ने बताया कि पूर्व सरकार द्वारा जो कर्मचारियों के हित में आरजीएचएस योजना लागू की गई थी, उसका सही प्रकार से वर्तमान सरकार द्वारा लाभ नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि वर्तमान सरकार ने योजना एवं अन्य कार्मिक हितैषी योजनाओं को कर्मचारियों के हित में लागू नहीं किया तो आने वाले समय में पूरे प्रदेश में नेतृत्व द्वारा सरकार का विरोध किया जाएगा।
कार्यकारिणी में इनको भी मिला महत्वपूर्ण पद
उमेश कुमार मीणा ने बताया कि उपशाखा के पूर्व अध्यक्ष धनराज मीणा, ओम प्रकाश प्रजापति, फूलचंद बैरवा, राम भरत मीणा, प्रेम प्रकाश बैरवा, राम निवास बैरवा, धर्मराज मीणा, महादेव, सुरेश चन्द, प्रभुलाल बैरवा आदि को भी कार्यकारणी में महत्वपूर्ण पदों पर निर्वाचित किया गया है।
इन्होंने पेश किया वार्षिक प्रतिवेदन
अधिवेशन में जिलाध्यक्ष महावीर मीणा, प्रान्तीय उपाध्यक्ष अशोक लोदवाल, एमपी भोज्याहेडी इससे पूर्व निवर्तमान उपशाखा मंत्री ओमप्रकाश प्रजापति ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिसे ध्वनिमत से पारित किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






