बहराइच 31 मई। भारत निर्वाचन आयोग की अधिसूचना 25 मई 2024 के अनुपालन में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी द्वारा 56-बहराइच (अ.जा.) व 57-कैसरगंज (आंशिक) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना हेतु जनपद में अवस्थित समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग आफिसर के पदीय दायित्वों/कर्तव्यों के निवर्हन के लिए अधिकारियों की तैनाती कर दी गयी है जो विधानसभा की मतगणना प्रक्रिया को सम्पन्न कराने में सहायता प्रदान करेंगे।
56-बहराइच (अ.जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में अवस्थित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 282-बलहा (अ.जा.) के लिए तहसीलदार मिहींपुरवा (मोतीपुर), 283-नानपारा के लिए तहसीलदार नानपारा, 284-मटेरा के लिए तहसीलदार सदर बहराइच, 285-महसी के लिए तहसीलदार महसी व 286-बहराइच के लिए बीडीओ चित्तौरा को अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग आफिसर नामित किया गया है। इसी प्रकार 57-कैसरगंज (आंशिक) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में अवस्थित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 287-पयागपुर के लिए तहसीलदार पयागपुर व 288-कैसरगंज के लिए तहसीलदार कैसरगंज को अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग आफिसर नामित किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






