चित्तौड़गढ़ दिनांक चित्तौड़गढ़ शहर से साँवलिया राजकीय चिकित्सालय के सामने स्थित आराधना होटल 28 मई 24 को उदयपुर निवासी वाल्मीकि समाज के युवक अभय कंडारा की पीट पीटकर निर्ममतापूर्वक हत्या पर समस्त अनुसूचित जाति, जनजाति में आक्रोश व्याप्त है । अनुसूचित जाति-जनजाति के समस्त संगठनों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन जिला कलेक्टर के माध्यम से प्रेषित किया ।
डॉ अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी, चित्तौड़गढ़ के जिला उपाध्यक्ष निर्मल देसाई ने बताया कि अभय कंडारा अपने दोस्तों के साथ आराधना होटल में ठहरा हुआ था । पड़ोस के कमरों में ठहरे लोगो से विवाद होने पर उसे पीट पीटकर कर अधमरा कर दिया । और बाद में खिड़की से बाहर फेंक दिया जिससे उसकी मौत हो गई ।
डॉ अम्बेडकर वरिष्ठ नागरिक मंच के जिला अध्यक्ष बाबू लाल जीनवाल ने घटना की निंदा करते हुए प्रशासन से पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाते हुए मुख्यमंत्री से परिवार 50 लाख का मुआवजा देने एवं पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी देने की मांग की ।
डॉ अम्बेडकर अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी एडवोकेट गिरिराज राठौड़ ने प्रशासन से पुलिस के रवैये पर नाराजगी जताते हुए त्वरित निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की।
मेवाड़ वाल्मीकि समुदाय संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजन मल्होत्रा ने आराधना होटल प्रबंधन के सबूत मिटाने एवं अपराधियों को बचाने के प्रयास की आलोचना करते हुए होटल को सीज करने की मांग की इस अवसर पर सुरेश खटीक जिला अध्यक्ष, अम्बेडकर शिक्षक संघ, श्याम जीनवाल ,रतन लाल लोट , शिव कोदली ,सचिव डॉ अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी, सुभाष घारू, गणेश रजक आदि ने अपने विचार रखते हुए न्याय मिलने तक संघर्ष करने की बात कही ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






