भाजपा को सबक सिखाने के लिए मतदाताओं का जताया आभार
एसकेएम ने एमएसपी सहित अन्य लंबित मांगों पर ठोस कार्रवाई की जताई उम्मीद
कोटा/ इटावा। संयुक्त किसान मोर्चा ने वर्तमान लोकसभा में बीजेपी को पूर्ण बहुमत से दूर रखकर दंडित करने के लिए मतदाताओं का आभार प्रकट किया है। साथ ही एसकेएम से जुड़े किसानों ने अब गारंटीकृत खरीद, ऋण माफी और बिजली क्षेत्र के निजीकरण को निरस्त करने के साथ-साथ सी 2+50% पर एमएसपी की गारंटी सहित कई लंबित मांगों पर ठोस कार्रवाई की उम्मीद जताई है।
अखिल भारतीय किसान सभा के मीडिया प्रवक्ता व सीटू महामंत्री मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि नई दिल्ली में सम्पन्न संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में शामिल किसान मजदूर संगठनों के नेताओं ने भाजपा को लोकसभा में बहुमत से वंचित करके उसे करारी शिकस्त देने के लिए आम जनता को बधाई दी है। साथ ही किसानों को कार से कुचल कर उनकी हत्या करने की साजिश में शामिल आरोपी के पिता अजय टेनी को उत्तर प्रदेश के लखीमपुरखीरी संसदीय क्षेत्र से हराने के लिए वहां के किसानों और मजदूरों को विशेष तौर पर बधाई प्रेषित की। एसकेएम ने आरोपी के खिलाफ उचित आपराधिक मुकदमा चलाने और लखीमपुरखीरी के शहीदों को न्याय सुनिश्चित करने की पुरजोर मांग की है। उन्होंने बताया कि इन चुनावों में भाजपा के खिलाफ लोगों का गुस्सा और मुख्य रूप से इसके अलोकतांत्रिक शासन, किसान नेताओं के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग, किसान आंदोलन के समर्थकों के खिलाफ यूएपीए जैसे आतंक विरोधी कानून के दुरुपयोग, आरएसएस-भाजपा सरकार द्वारा उनके दमन के फासीवादी तौर-तरीकों आदि के कारण बीजेपी को लोगों ने नकार दिया। उसकी सभी लोकतंत्र विरोधी गतिविधियों के खिलाफ अभियान में किसानों, औद्योगिक मजदूरों, छात्रों, महिलाओं, शिक्षकों, युवाओं, सांस्कृतिक कार्यकर्ताओं और सभी तबके के लोगों ने इसमें सक्रिय भूमिका निभाई है।
मांगों को लेकर आंदोलन करेंगे तेज
सीटू महामंत्री ने बताया कि किसान अपनी जायज मांगों को लेकर आंदोलन तेज करने के अपने संकल्प पर अडिग हैं। एसकेएम को उम्मीद है कि नई सरकार उनकी सभी लंबित मांगों को पूरा करेगी। जिनमें सभी फसलों के लिए सी 2+50% के स्वामीनाथन फार्मूले पर सुनिश्चित खरीद के साथ एमएसपी देना, भूमिहीन और छोटे किसानों के निजी और माइक्रो फाइनेंस ऋणों सहित सभी किसानों के सभी ऋण माफ करना, बिजली की दरें कम करना, ट्यूबवेल को मुफ्त बिजली
देना और सभी घरेलू उपयोग कर्ताओं, दुकानदारों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देना, किसानों के खिलाफ सभी लंबित मामलों को वापस लेना, यह सुनिश्चित करना कि अजय मिश्रा टेनी के खिलाफ आपराधिक आरोपों को आगे बढ़ाने के लिए कानून का इस्तेमाल किया जाए, न कि टेनी की मदद करने के लिए इसका दुरुपयोग किया जाए आदि मांगें शामिल हैं।
केंद्र सरकार को दी चेतावनी
एसकेएम के किसानों ने केंद्र सरकार को तीन कृषि कानूनों के किसी भी प्रावधान को पिछले दरवाजे से फिर से लागू करने के किसी भी दुस्साहस के खिलाफ चेतावनी दी है। साथ ही एसकेएम आगामी सरकार की प्रतिक्रिया का मूल्यांकन करने के बाद स्थिति का जायजा लेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






