चित्तौड़गढ़ दिनांक 9जून 2024 वाल्मीकि धर्मशाला समिति, आसावरा माता ,भदेसर चित्तौड़गढ़ के द्वारा निर्मित धर्मशाला का उदघाटन मदन पुरी मुख्य पुजारी आसावरा माता जी के कर कमलों से मोली बन्धन खोलकर किया ।
समिति के द्वारा बड़ीसादड़ी , भदेसर, छोटीसादड़ी के 25 गाँवों के वाल्मीकि समाज की 300 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया । समारोह मे धर्मशाला समिति के वरिष्ठ सलाहकार राजमल चौहान ने अतिथियों का स्वागत किया। समिति के कोषाध्यक्ष मदन लाल राठौड़ ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि 40 वर्षो से बड़ीसादड़ी क्षेत्र के वाल्मीकि समाज ने आवरी माता जी धर्मशाला निर्माण के लिए निरंतर प्रयास करते हुए आज यह कार्य सम्पन्न हुआ है इसमें क्षेत्र के वाल्मीकि समाज जनों का बहुत अधिक योगदान है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व तहसीलदार शिव नारायण मल्होत्रा ने प्रतिभाओं को बधाई देते हुए आयोजन के लिए आयोजकों को धन्यवाद दिया । समारोह के विशिष्ट अतिथि ए ई एन पंचायत समिति ,राशमी हीरा लाल आर्य ने छात्र /छात्राओं के माता पिता को अधिक अधिक आगे बढ़ने एवं अध्ययन में बच्चों को संलग्न रखने का आह्वान किया।
विशिष्ट अतिथि सह आचार्य निर्मल देसाई ने समाज जनों को वाल्मीकि बस्त्तियो में सामुदायिक पुस्तकालय निर्माण करने का आग्रह किया जिससे प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे छात्र छात्राओं को अच्छी पुस्तकें मिल सके ।विशिष्ट अतिथि मुकेश छापरवाल प्रिंसिपल ,सर्वोदय स्कूल नई दिल्ली ने सभी को निरन्तर तैयारी कर आगे बढ़ने का प्रयास करते रहना चाहिए । वे स्वयं टी जी टी टीचरथे। तैयारी कर प्रिंसिपल बने मुख्य वक्ता अतिरिक्त कलेक्टर विनोद मल्होत्रा ने आयोजन समिति को पुनीत कार्य के लिए बधाई देते हुए प्रतिभाओं को सम्मानित किया अपने उद्धबोधन में समाज में शिक्षा एवं प्रतिभा तराशने के लिए सामुहिक प्रयास की आवश्यकता है छात्र छात्राओं का सर्वेक्षण कर चयन किया जावे और चयनित छात्र छात्राओं को सामाजिक , आर्थिक सहायता के माध्यम से कोचिंग सुविधाओं के माध्यम से आगे बढ़ाया जाना चाहिए । समारोह के मुख्य अतिथि भदेसर निवासी देवी लाल आर्य अतिरिक्त मुख्य अभियंता ,सार्वजनिक निर्माण विभाग जोधपुर ने अपने छात्र जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि चिमनी एवं स्ट्रीट लाइट में बैठकर इंजीनियरिंग की तैयारी की । 10 एवं 12 वी के विद्यार्थियों को धैर्य के साथ सतत अध्ययन कर जीवन में आगे बढ़ने की सलाह दी । धर्मशाला समिति के संरक्षक एवं भामाशाह बाबू लाल चौहान पूर्व गैराज अधीक्षक ने ख़ुशी घारू को 95 % अंक प्राप्त करने, कीर्ति चांवरिया के चार बार कुश्ती में राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन, डॉ कनिष्क टांक, समाज सेवी एवं दलित संघर्ष के प्रतीक बाबू
लाल घावरी का सम्मान विशेष तौर पर किया ।
समारोह के अध्यक्ष गणेश लाल चौहान ने अपने उदबोधन में बड़ीसादड़ी क्षेत्र की प्रतिभाओं को बधाई देते हुए भदेसर निवासी समाज के शिक्षाविद स्व बंसी लाल राठौड़ “समाज गौरव रत्न” से सम्मानित किया । स्व बंसी लाल राठौड़ के सुपुत्र देवी लाल आर्य, रामपाल आर्य, हीरा आर्य ,भगवती लाल आर्य ,पन्ना लाल आर्य, एवं सुपुत्री आशा कंडारा ने “समाज गौरव ” सम्मान ग्रहण करते हुए सभी आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में डॉ कनिष्क टांक, बाबू लाल घावरी, दिव्या राठौड़ ने विचार व्यक्त किए । आयोजित समिति के सदस्य एजन चंडालिया,देवी लाल घारू, राजमल राठौड़, भगवती लाल राठौड़, सुख लाल चांवरिया, मिठू लाल राठौड़, राजेश चौहान, विशाल घारू, नेतराम चांवरिया, राजेश चौहान, भूरा लाल कंडारा, भेरू लाल चौहान, भेरू लाल कल्याना ,रतन लाल छपरीबंद,मन्ना लाल छपरी बन्द,गोवर्धन लाल चन्नाल ने आयोजन में उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, शाहपुरा, रेलमगरा एवं मेवाड़ के अलग अलग स्थान से वाल्मीकि बंधुओं के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में भंवर लाल बटिया, प्यार सोनवाल दीपक चांवरिया, राजमल कंडारा, सुरेश कंडारा, प्रकाश राठौड़, राजन घांवरी, श्याम लाल राठौड़, कली राम राठौड़, अनिल चौहान, राधेश्याम चंडालिया, सोहन लाल खेरालिया, रमेश कल्याना, रतन राठौड़, शान्ति लाल चौहान, रमेश चंद्र ,बाबू लाल, रूप लाल राठौड़, बाबूलाल ,भंवर लाल चन्नाल,गोविंद चन्नाल,राजू छपरी बन्द, किशन छपरीबन्द, भवँर लाल छपरीबन्द ,सिकन्दर देसाई, सतीश टांक, किशन लाल लोट ने सहित सैकड़ो समाज जनों ने कार्यक्रम में भाग लिया । कार्यक्रम के संचालन का कार्य वरिष्ठ शिक्षक कालू लाल छापरवाल एवं अशोक चौहान ने करते हुए सभी भामाशाहों, कार्यकर्ताओं, अतिथियों का कार्यक्रम में आ कर आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






