चित्तौड़गढ़ दिनांक 11 जून 2024 साँवलिया मन्दिर मण्डल के सफाई कर्मचारियों ने विगत चार दिनों से वेतन वृद्धि की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं आज अपनी मांगों का ज्ञापन जिला कलेक्टर को दिया ।
मन्दिर परिसर की सफाई का ठेका फिनिश सोसायटी ,उदयपुर को दे रखा है।
सफाईकर्मी प्रकाश खोखर ने माननीय जिला कलेक्टर महोदय को बताया कि विगत एक वर्ष से सफाई कार्य कर रहे है।ठेकेदार मन्दिर प्रबंधन से अधिक राशि उठा रहा है लेकिन सफाईकर्मियों को कम वेतन भुगतान कर रहा है। वेतन वृद्धि की मांग पर काम से निकाल देने की धमकी दे रहा है।
संघर्ष समिति के सदस्य बाबू लाल घारू ने बताया कि सफाई कर्मचारी डूंगला ,निकुम्भ, आसाव रा माता ,भदेसर से जाकर सफाई कार्य कर रहे है ।आने जाने दो से तीन हजार का पेट्रोल जल जाता हैं परिवार पालना मुश्किल हो रहा है ।
जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर से प्रतिनिधित्व मण्डल डॉ भीमराव अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी चित्तौड़गढ़ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष निर्मल देसाई एवं समाजसेवी शंकर लाल बिलडी के साथ मिलकर जिला कलेक्टर से मन्दिर मंडल प्रबंधन के माध्यम से ही सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति का आग्रह किया एवं ठेकेदार के शोषण से मुक्त करने की मांग की। वेतन 10 प्रतिशत बढ़ाने की बात रखी । अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने जांच करवा कर राहत देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जीवन रति, पूरन छापरवाल, राहुल छापरवाल, सूरज,देवेन्द्र , राहुल छापरवाल, निर्मला, माया, ज्योति, शांता, सीता, गुड्डी, रेखा, गीता, ललिता, बाबूलाल, शेखर, पूरण, रविप्रकाश उपस्थित रहे ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






