बीएपी पार्टी व कांग्रेस नेता गुंजल ने जताया विरोध
शिक्षा मंत्री ने कहा था-आदिवासियों का कराएंगे डीएनए टेस्ट
पता लगाएंगे बाप की औलाद हैं या नहीं
कोटा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के विवादित बयान पर राजस्थान की राजनीति में भूचाल आ गया है। बीएपी पार्टी के नेता व कांग्रेस नेता प्रह्लाद गुंजल ने दिलावर के आदिवासियों पर दिए विवादित बयान पर विरोध जताया है। दोनों नेताओं ने दिलावर से माफी व इस्तीफे की मांग की है।
दरअसल शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने तीन दिन पहले भारतीय आदिवासी पार्टी के नेताओं द्वारा खुद को हिंदू नहीं मानने पर उनका डीएनए टेस्ट कर उनके बाप को लेकर विवादित बयान दिया था। जिसके बाद भारतीय आदिवासी पार्टी के सांसद राजकुमार रोत ने दिलावर पर पलटवार करते हुए कहा कि दिलावर को आदिवासी समाज करारा जवाब देगा। मदन दिलावर को अपनी मानसिकता की जांच की जरूरत है। जिम्मेदार पद पर बैठे राजस्थान के शिक्षा मंत्री को
ऐसी भाषा शोभा नहीं देती है। रोत ने मदन दिलावर से पूछा कि आपने पिछले छह महीनों में शिक्षा मंत्री रहते हुए आदिवासी इलाके में शिक्षा की बेहतरी के लिए क्या क्या काम किए हैं। आप जिस समाज से आते हैं उसके लिए और आदिवासियों के लिए आपने कुछ नहीं किया है। जिसका करारा जवाब आने वाले वक्त में आपको आदिवासी समाज देगा। उन्होंने पूरे देश के आदिवासी समाज के लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि हर समाज बंधु राज्य सरकार को अपने बाल, नाखुन या अपने खून का नमूना डीएनए टेस्ट के लिए भेजे। उन्होंने शिक्षामंत्री के इस्तीफा नहीं देने पर सरकार से बर्खास्त करने की मांग की है। साथ ही पूरे देश में उनके खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है। इसी के साथ कांग्रेस नेता प्रह्लाद गुंजल ने भी बयान की निंदा करते हुए माफी व इस्तीफे की मां की है।
लोकसभा चुनाव में मिली हार से बौखलाई हुई है बीजेपी
विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव में वागड़ क्षेत्र में मिली करारी हार के बाद से भारतीय जनता पार्टी के नेता भारतीय आदिवासी पार्टी के खिलाफ आक्रामक मोड में हैं। इसी कड़ी में स्थानीय नेताओं के बाद अब शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भी आदिवासी नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। जिसको लेकर आदिवासी नेताओं ने भी शिक्षा मंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभियान शुरू कर दिया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






