दूसरी बार स्पीकर बनने के बाद प्रथम कोटा आगमन पर बिरला का हुआ भव्य स्वागत
दूसरी बार स्पीकर बनने के बाद प्रथम कोटा आगमन पर ओम बिरला का शहर वासियों ने अभूतपूर्व और ऐतिहासिक स्वागत किया। शहर में उनके स्वागत के लिए 400 से अधिक गेट लगाए गए। शहरवासी देर रात तक पलक पांवड़े बिछाए बिरला का इंतजार करते रहे।
समाजसेवी डॉ. दुर्गाशंकर सैनी और राकेश पुटरा पार्षद के नेतृत्व में बूंदी रोड, रेलवे ओवर ब्रिज के पास 101 किलो के पुष्पाहार, बुलडोजर से पुष्पवर्षा तथा आतिशबाजी के साथ स्वागत किया। लोकसभा अध्यक्ष को सम्मान स्वरूप प्रतीक चिन्ह के रूप में विशेष दुर्लभ तस्वीर एवं गदा भेंट की गई। महावीर मार्बल, विष्णु लोधा, दीपक सुमन, अमर लाल, निक्की नामा, सीपी सुमन, सुनील गहलोत, वैभव गहलोत, राकेश खींची सहित कई लोग मौजूद रहे।
वहीं माली सैनी समाज कोटा ने फूल माली सैनी विकास समिति के तत्वावधान में रामपुरा कोतवाली के बाहर भव्य पुष्प वर्षा के साथ अभिनंदन किया। प्रतीक चिन्ह के रूप में महात्मा ज्योतिबा फुले एवं माता सावित्री बाई फुले की प्रतिमा भेंट की। समाज सेवी डॉ. दुर्गाशंकर सैनी, बालकृष्ण सुमन, राम कल्याण वर्मा, देवकरण, रमेश चंद, सत्यनारायण सुमन, पुरूषोतम अजमेरा सहित कई मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






