पार्षद मोहम्मद आसिम ने आयुक्त को सौंपा ज्ञापन -सफाई कर्मियों को वापस नियुक्त करने की मांग
वेलफेयर पार्टी ऑफ़ इंडिया के वार्ड नं 52 कोटा उत्तर से पार्षद मोहम्मद आसिम ने नगर निगम कोटा उत्तर आयुक्त के नाम ज्ञापन लिखकर सरकार द्वारा बजट का अभाव की बात कहकर हटाए गए कोटा उत्तर के अस्थायी सफाई कर्मियों को दोबारा नियुक्त करने की मांग की। ज्ञापन आयुक्त की अनुपस्थिति में उनके असिस्टेंट को सौंपा गया।
पार्षद मोहम्मद आसिम ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि उनके वार्ड के कई स्थायी कर्मचारियों की या तो मृत्यु हो चुकी है या कुछ रिटायर हो चुके हैं। ऐसे में वार्ड में थोड़े ही स्थायी कर्मचारी बचे हैं। उनमें भी अधिकतर महिलाएं ही हैं। ऐसे में पुरुष अस्थायी सफाई कर्मचारियों द्वारा ही वार्ड का अधिकतर कचरा उठवाया जाता था। लेकिन सरकार द्वारा बजट के अभाव की बात कहकर कोटा उत्तर के सभी अस्थायी सफाई कर्मचारियों को हटा दिया गया है। जिस कारण उनके वार्ड सहित कई वार्डों में सफाई व्यवस्था चौपट हो गई है। हर तरफ़ कचरे के ढेर नज़र आने लगे हैं।
पार्षद मोहम्मद आसिम ने ज्ञापन के माध्यम से तुरंत प्रभाव से निगम स्तर पर ही दोबारा अस्थायी सफाई कर्मचारियों को नियुक्त करने की मांग की।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






