जीनगर समाज ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर की कार्यवाही की मांग
कोटा। श्री जीनगर समाज पंचायत सोसायटी कोटा ने समाज के पूर्व पदाधिकारियों पर समाज की संपत्ति व राशि हड़पने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।
शिकायत में बताया गया कि समाज के पूर्व पदाधिकारी सूरजमल डाबी, कैलाश सोनगरा और दुर्गाशंकर गहलोत ने षडयंत्र पूर्वक जीनगर समाज को दान में दिया हुआ सती चबूतरा, मकबरा में स्थित मकान बेचकर उसकी राशि बेइमानी पूर्वक स्वयं को लाभान्वित करने के आशय से हड़प कर समाज के साथ धोखाधड़ी की है। जीनगर समाज के वर्तमान अध्यक्ष और महासचिव ने थाना मकबरा में 6 जून को सूरजमल डाबी, कैलाश सोनगरा, दुर्गाशंकर गहलोत और अन्य के खिलाफ लिखित में शिकायत दी थी।जिस पर जांच अधिकारी ईश्वर सिंह ने मिलीभगत करते हुए बिना फरियादी को सुने ही गलत रिपोर्ट बना दी। जिसके कारण जीनगर समाज के सभी महिला पुरुषों ने पुलिस अधीक्षक से जांच अधिकारी की शिकायत कर उचित जांच की मांग की। जीनगर समाज के अध्यक्ष भंवरलाल खींची ने बताया कि जीनगर समाज को दान में दिया हुआ एक मकान सती चबूतरा में स्थित है जो जीनगर समाज की संपत्ति है। घंटाघर में स्थित एक मकान और उसमें रखे तांबे पीतल के बर्तन भी जीनगर समाज की संपत्ति है। जीनगर समाज को दान में दिया हुआ मकान जो मकबरा थाना क्षेत्र में स्थित है, उसको पूर्व पदाधिकारी सूरजमल डाबी, कैलाश सोनगरा और दुर्गाशंकर गहलोत ने बिना समाज की सहमति से षडयंत्र पूर्वक समाज के साथ धोखाधड़ी करते हुए स्वयं को लाभान्वित करने के उद्देश्य से अवैध बेचान कर दिया।बेचान की लाखों रुपए की राशि को स्वयं के लाभ के लिए उपयोग कर समाज के साथ धोखाधड़ी की है।
एसपी ने जांच अधिकारी को फोन पर लगाई लताड़
जीनगर समाज के पदाधिकारी ने पूर्व में इस मामले से पुलिस अधीक्षक को अवगत करवा दिया था। एसपी ने मकबरा थानाधिकारी को उचित जांच करने के निर्देश दिए थे। परंतु उनके द्वारा दिए गए निर्देशों की जांच अधिकारी ईश्वर सिंह एएसआई द्वारा अवेहलना की गई। उचित जांच नहीं करने पर एसपी ने जांच अधिकारी को फोन पर लताड़ लगाते हुए उचित जांच करने के आदेश दिए और दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने को कहा।
कार्यवाही नहीं होने पर जीनगर समाज देगा धरना
जीनगर समाज की संपत्ति को हड़पकर राशि का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही नहीं की तो जीनगर समाज अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






