छोटी पुलिया से गुजरते समय पानी की आवक बढ़ने से हुआ हादसा
कोटा/ सांगोद। कोटा जिले के सांगोद में उजाड़ नदी की छोटी पुलिया से गुजरते समय एक ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक सहित नदी में गिर गई।
जानकारी के अनुसार सांगोद की उजाड़ नदी की छोटी पुलिया से खाद के कट्टे भरी हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली गुजर रही थी। उसी समय पुलिया पर अचानक पानी की बढ़ गई। वहीं काई जमी होने के कारण चिकनाहट के चलते ट्रैक्टर-ट्रॉली असंतुलित हो गई और चालक सहित नदी में जा गिरी। वहां मौजूद लोगों ने चालक को सकुशल बाहर निकाल लिया। बाद में क्रेन मंगाकर नदी में गिरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को बाहर निकाला गया।चालक बंटी सांगोद निवासी जब्बार भाई सिंगीवाले के खेत पर फसल बुवाई के बाद खाद के बचे हए 50-60 कट्टे लेकर वापस लौट रहा था। इसी दौरान नदी की छोटी पुलिया से गुजरते समय यह हादसा हो गया।
सूचना के बाद पुलिस जाब्ता भी मौके पर पहुंचा। बाद में क्रेन मंगाकर नदी में गिरे वाहन को बाहर निकालने का प्रयास किया गया। तकरीबन एक घंटे की मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से वाहन को बाहर निकाला जा सका। वहीं ट्रॉली में भरे खाद के कट्टे पानी में बह गए। ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में गिरने की सूचना के बाद वहां बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए।
हर समय बना रहता है हादसों का डर
स्थानीय लोगों का कहना है कि उजाड़ नदी की छोटी पुलिया पर फिसलन का खतरा हर समय बना रहता है। पुलिया पर काई जमी होने की वजह से फिसलन बनी रहती है। छोटी पुलिया हादसे का सबब बनी हुई है। यहां पूर्व में भी कई हादसे हो चुके हैं। प्रशासन को छोटी पुलिया के आस पास जमी गंदगी व काई की सफाई करवानी चाहिए, ताकि इस तरह के हादसे दुबारा ना हों।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments