चित्तौड़गढ़ दिनांक 7अगस्त 24 महाविद्यालय परिसर में पौध रोपण किया गया । राज्य सरकार से प्राप्त निर्देशानुसार डॉ हेमेन्द्र नाथ के नेतृत्व में हरियाली तीज के अवसर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने पौध रोपण का कार्य किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय सेवा योजना , एन. सी. सी . स्काउट गाइड ,डॉ भीमराव अंबेडकर छात्रावास के विद्यार्थियों ने पौध रोपण कर योगदान दिया ।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ कैलाश नायमा, डॉ रेखा , डॉ बालकृष्ण , डॉ चन्द्र प्रकाश सैनी ने स्वयंसेवको को पौध रोपण के लिए प्रोत्साहित किया ।
डॉ सुषमा लोट एवं डॉ बी एल कोली ने स्काउट एवं गाइड के छात्रों को पौध रोपण को जन अभियान बनाने की ओर बढ़ने का आह्वान किया ।
एन सी सी प्रभारी डॉ पीयूष शर्मा ने छात्रों के साथ पौध रोपण में भाग लिया ।
छात्रावास समिति के सदस्य सह आचार्य निर्मल देसाई ने पौध रोपण के लिए गड्ढे नगर परिषद के द्वारा करवाने के लिए आयुक्त रविंद्र यादव का धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर प्रो सुमन डाड , डॉ भारती मेहता, डॉ पूनमशेरी ,डॉ राजेश डांगी, डॉ अखिलेश आनन्द ,डॉ ए के चोहाडिया, डॉ गुणवंती मल्होत्रा,डॉ भारती भारती वीरवाल , डॉ हेमलता महावर ,डॉ अरुण चौधरी ,डॉ अपेक्षा नागौरी उपस्थित रहे ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments