पंपलेट बांटकर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील
कोटा/ इटावा। समस्याओं को लेकर सीटू यूनियन प्रतिनिधि मंडल की ओर से बुधवार को इटावा उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर एसडीएम को मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। जिसमें अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील के साथ नगर के वार्डों व मजदूर चौखटियों में पंपलेट बांटे गए।
सीटू महामन्त्री मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि निर्माण मजदूरों की समस्याओं को लेकर राजस्थान निर्माण मजदूर यूनियन सीटू की राज्य कमेटी के प्रदेश व्यापी आह्वान पर इटावा-पीपल्दा क्षेत्र के निर्माण सहित अन्य कार्यों में लगे मजदूरों को योजनाओं का लाभ दिलाने और क्षेत्र की आम जनता की समस्याओं को लेकर इटावा उपखण्ड कार्यालय पर निर्माण मजदूर यूनियन सीटू इटावा के बैनर तले प्रदर्शन किया जाएगा। उसके बाद एसडीएम को मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। मजदूरों के देशव्यापी प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए इटावा में अध्यक्ष देवीशंकर महावर के नेतृत्व में यूनियन के सदस्यों कामरेड रामचन्द्र महावर, कॉमरेड गोपाल लाल, कॉमरेड प्रेम पेन्टर, राकेश कुमार ने मंगलवार को नगर के वार्डों और मजदूर चौखटियों पर पंपलेट बांटकर अपने अधिकारों को बचाने के लिए बुधवार के प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने की अपील की।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






