रैली निकालकर महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर किया प्रदर्शन
अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की ओर से कोटा के रोझड़ी क्षेत्र में रैली निकाल कर प्रदर्शन किया गया।
अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की जिला अध्यक्ष रजनी शर्मा ने बताया कि महिलाओं ने रैली निकालते हुए अत्याचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने, महिलाओं की सुरक्षा के लिए सख्त कानून बनाने, रात के समय ड्यूटी के दौरान कड़ी सुरक्षा का बंदोबस्त करने आदि मांगों के साथ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की जिला अध्यक्ष रजनी शर्मा के अलावा संजू, मीना, ललिता बाई, रामभरोस बाई, संतोष सेन, ब्रजेश बाई सहित दर्जनों महिलाएं शामिल रहीं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






