पार्षद मोहम्मद आसिम ने मेला समिति अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
दशहरे मेले में कुश्ती प्रतियोगिता व कव्वाली कार्यक्रम नहीं करवाने के फैसले को वापस लेने की मांग को लेकर वेलफेयर पार्टी ऑफ़ इंडिया के वार्ड नं 52 कोटा उत्तर से पार्षद मोहम्मद आसिम ने दशहरा मेला समिति अध्यक्ष विवेक राजवंशी से मुलाक़ात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा।
पार्षद मोहम्मद आसिम ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि दशहरा मेले में कुश्ती प्रतियोगिता हर वर्ष आयोजित होती रही है। जिसमें राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पहलवान भाग लेते हैं। कोटा दशहरे मेले में कुश्ती लड़ने वाले पहलवान ओलम्पिक तक में कुश्ती लड़ चुके हैं जो कि देश के साथ कोटा दशहरा मेले को भी बड़ी ख्याति दिला चुके हैं। इसी कारण कोटा दशहरे मेले को राष्ट्रीय मेले का दर्जा भी प्राप्त हुआ है। वहीं कव्वाली कार्यक्रम भी मेले में हर वर्ष होता रहा है। जिसमें हज़ारों की संख्या में श्रोता शामिल होते हैं जो मेले की रौनक़ बढ़ाते हैं। उक्त कार्यक्रम में मुस्लिम समाज के लोगों के शामिल होने से मेले में सर्वधर्म समभाव भी नज़र आता है।
पार्षद मोहम्मद आसिम ने ज्ञापन के माध्यम से समिति को अपने फैसले पर विचार कर इसे वापस लेने तथा आगामी दशहरा मेले में कुश्ती प्रतियोगिता व कव्वाली कार्यक्रम का आयोजन करवाने की मांग की। समिति अध्यक्ष विवेक राजवंशी जी ने समिति की बैठक में उक्त मांग को रखने का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधि मंडल में अधरशिला अखाड़े के उस्ताद मोहम्मद इरफान, काशिफ़ ख़ान व पहलवान तनवीर भी शामिल थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






