संस्कृत शिक्षा विभाग राजस्थान की तरफ से संस्कृत दिवस पर होगा आयोजन
कोटा के श्रीनाथपुरम स्थित यूआईटी ऑडिटोरियम में 2 सितंबर को प्रातः 10:30 बजे से संस्कृत शिक्षा विभाग राजस्थान की तरफ से संस्कृत दिवस पर राज्य स्तरीय विद्वत सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।
समारोह के संयोजक व अध्यक्ष संस्कृत कॉलेज के प्राचार्य डॉ. खगेन्द्रनाथ झा ने बताया कि 2 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. प्रेमचंद बैरवा उप मुख्यमंत्री होंगे।अध्यक्षता संस्कृत शिक्षा मंत्री मदन दिलावर करेंगे। विधायक संदीप शर्मा तथा कल्पना देवी विशिष्ट अतिथि होंगे। सारस्वत अतिथि के रूप में भारतीय भाषा समिति, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के अध्यक्ष पद्मश्री श्रीचमूकृष्ण शास्त्री उपस्थित रहेंगे।
21 संस्कृत विद्वानों का होगा सम्मान
संस्कृत कॉलेज बारां के प्राचार्य डॉ. हंसराज गुप्ता ने बताया कि इस समारोह में प्रदेश स्तर पर 4 श्रेणियों में 21 संस्कृत विद्वानों का सम्मान किया जाएगा। जिनमें संस्कृत साधना शिखर सम्मान बाबा निरंजन नाथ, संस्कृत साधना-सम्मान प्रो. गणेशीनाथ सुधार प्रो. श्रीकृष्ण शर्मा, संस्कृत विद्वत्सम्मान माणक चंद सोनी, कैलाश चंद्र बुनकर, छाजू राम गुर्जर, बहादुर सिंह गुर्जर, डॉ. भगवती शंकर व्यास, डॉ. बाबूलाल मीणा संस्कृत युग प्रतिमा-पुरस्कार उर्मिला बैरवा, प्रो. कृष्णा शर्मा, डॉ. जितेंद्र कुमार गौतम, डॉ. दिनेश कुमार यादव, डॉ. नानूराम जाट, बुद्धि प्रकाश जांगिड़, डॉ. राकेश कुमार जैन, डॉ. रामेश्वर दयाल शर्मा, डॉ. शशि कुमार शर्मा, डॉ. सुभाष चंद्र मीणा, घनश्याम हरदेनिया, प्रशांत शर्मा शामिल हैं। इसके अतिरिक्त मंत्रालयिक सेवा सम्मान गणपत लाल, गीता भंभाणी तथा विशिष्ट सम्मान अंजनि कुमार गोस्वामी महंत गोविंद देवजी मंदिर जयपुर, कुमार तोषनीवाल पुष्कर नारायण तोषनीवाल चैरीटेबल ट्रस्ट, चंद्रशेखर शारडा़ जसवंतगढ़, देवनारायण जैमन दौसा, प्रियव्रत सिंह कुल सचिव आरएस, डॉ. ज्योत्सना सिखवाल निदेशक विश्व भारती महाविद्यालय सीकर, ओम प्रकाश गुप्ता अध्यक्ष केशव विद्यापीठ जयपुर, शिवा सरस्वती, हेमा सरस्वती सनातन पुरी थेगड़ा धाम, रामदास महाराज लक्ष्मी गौशाला सांगोद, घनश्याम शर्मा कोटा तथा नरोत्तम पुजारी सालासर बालाजी धाम को प्रदान किया जाएगा।
तैयारियों का लिया जायजा
गुरुवार को यूआईटी ऑडिटोरियम में समारोह के सफल आयोजन के लिए बनाई गई 20 समितियों के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें समारोह संयोजक, अध्यक्ष डॉ. खगेन्द्रनाथ झा तथा गंगाधर मीणा ने आवश्यक निर्देश दिए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






