बड़ौद की कालीसिंध पुलिया पर पुलिस जाब्ता तैनात, इटावा से रूट डायवर्ट
राजस्थान के 21 जिलों के 752 गांवों की बुझाएगा प्यास
कोटा/ बूढ़ादीत। ईआरसीपी के तहत निर्मित पहले नौनेरा-ऐबरा बांध के 27 गेटों की टेस्टिंग की प्रक्रिया शनिवार देर रात से शुरू कर दी गई है। टेस्टिंग के दौरान कालीसिंध नदी से डैम में पानी छोड़ने के कारण बड़ौद पुलिया पानी में पूरी तरह डूब चुकी है। इसके मद्देनजर रविवार से कोटा-श्योपुर हाइवे को पूरी तरह बंद कर दिया गया है।
गौरतलब है कि डैम बनकर पूरी तरह तैयार हो गया है। जिसके 27 गेटों की टेस्टिंग शनिवार देर रात से शुरू कर दी गई है। टेस्टिंग के दौरान कालीसिंध नदी से डैम में पानी छोड़ने के कारण बड़ौद पुलिया पानी में पूरी डूब गई है। इसके मद्देनजर रविवार से कोटा-श्योपुर हाइवे को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। शनिवार देर शाम से ही सुरक्षा की दृष्टि से इटावा
से ट्रैफिक डायवर्ट किया जा चुका है। वहीं बड़ौद में भी बेरिकेड्स लगाकर पुलिस ने आवागमन बंद कर दिया है। बड़ौद स्थित कालीसिंध नदी पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस जाब्ता बढ़ा दिया गया है।
21 जिलों के 752 गांवों की बुझाएगा प्यास
गौरतलब है कि यह डैम राजस्थान के 21 जिलों के 752 गांवों में सिंचाई एवं पेयजल की जरूरतों को पूरा करेगा। डैम में गेट टेस्टिंग के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा शनिवार रात्रि 12 बजे से जल भराव का कार्य शुरू कर दिया गया है।
पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
रविवार को सुबह बड़ौद पुलिया पर पानी आने से आवागमन पूर्ण रूप से बंद हो चुका है। साथ ही बूढ़ादीत पुलिस ने बेरिकेड्स लगाकर सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए हैं। बूढादीत थाना प्रभारी भंवर सिंह गुर्जर ने बताया कि जब से बड़ौद पुलिया पर पानी आया है, तब से आसपास के क्षेत्र के युवाओं का आवागमन बढ़ा है। ऐसे में पुलिस जाब्ते द्वारा निरंतर निगरानी रखी जा रही है। साथ ही जल संसाधन विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारी भी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। डूब क्षेत्र के ग्रामीणों को पहले से ही सूचना दे दी गई है। ताकि कोई जनहानि ना हो।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments