राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जुल्मी का मामला
-शिक्षक से मारपीट कर स्टॉफ को कमरे में किया बंद
-पुलिस सुरक्षा में आरोपी शिक्षक को थाने पहुंचाया
-पोक्सो में मामला दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार, प्रिंसिपल सस्पेंड
रामगंजमंडी क्षेत्र के जुल्मी गांव में सरकारी स्कूल के एक शिक्षक द्वारा नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आने के बाद हंगामा हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल का घेराव कर आरोपी शिक्षक के साथ मारपीट कर दी। बाद में स्टॉफ सहित शिक्षक को स्कूल के कमरे में बंद कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन ग्रामीणों की भीड़ ज्यादा होने और हंगामा बढ़ने पर पुलिस उप अधीक्षक राजेश कुमार ने रामगंजमंडी, मोड़क थाने से अतिरिक्त जाब्ता मंगवाया। इसके बाद पुलिस सुरक्षा में आरोपी शिक्षक को थाने में लाया गया। छात्रा व परिजनों की रिपोर्ट पर पोक्सो सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया।
जूतों की माला पहनाने का प्रयास, धरने पर बैठी छात्राएं
पुलिस ने आरोपी शिक्षक वेदप्रकाश को कमरे से बाहर निकाला तो कुछ छात्राएं जूतों की माला लेकर आगे खड़ी हो गई और शिक्षक को पहनाने का प्रयास किया। पुलिस ने बीच बचाव कर आरोपी को गाड़ी में बैठाकर थाने पहुंचाया। इसके बाद आक्रोशित छात्राएं जुल्मी पुलिस चौकी पहुंचीं और सड़क पर धरना देने लगीं। शिक्षक को सस्पेंड करने की मांग की। ऐसे में मौके पर उपप्रधान सुनील गौतम पहुंचे। जिन्होंने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को छात्राओं के सामने फोन कर मामले की जानकारी दी और शिक्षक को सस्पेंड करने की मांग रखी। शिक्षा मंत्री ने सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद छात्राओं ने धरना समाप्त कर दिया।
इस तरह उजागर हुआ मामला
जानकारी व छात्रा के बताए अनुसार जुल्मी गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक वेदप्रकाश बैरवा ने चार दिन पहले 12 वीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ कर दी थी। परिजन शिक्षक से समझाइश करने स्कूल पहुंचे तो उसने परिजनों से अभद्रता की। मामला उजागर होने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया और उन्होंने स्कूल का घेराव कर दिया। वहां पर शिक्षक के साथ मारपीट कर दी और स्कूल स्टॉफ को एक कमरे में बंद कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों से समझाइश का प्रयास किया। मामला बढ़ता देख आरोपी शिक्षक को पुलिस सुरक्षा में थाने लाया गया। इसके बाद आरोपी शिक्षक वेदप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया गया।
जुल्मी स्कूल का प्रधानाचार्य निलंबित
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड बीकानेर के निदेशक ने जुल्मी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य दीवानसिंह रावत को नोटिस देकर निलंबित कर दिया। निलंबन आदेश में लिखा है कि व्याख्याता वेदप्रकाश बैरवा पर अध्यनरत छात्राओं के अभिभावकों के आरोप थे कि छात्राओं के साथ अशोभनीय व्यवहार किया गया। इस मामले में लिखित शिकायत 12, 14, 18 सितंबर को करवाने के बाद भी संवेदनशील प्रकरण में संज्ञान नहीं लिया गया। प्रधानाचार्य द्वारा गम्भीर लापरवाही बरतने के मामले में उन्हें निलंबित किया गया।
12 सितंबर को छात्रा के परिजन आए थे। उन्होंने कहा था कि संबंधित शिक्षक टार्चर करता है। पाबंद करो। छेड़छाड़ का मामला नहीं बताया था। आरोपी शिक्षक बोर्ड परीक्षा के फार्म के लिए रामगंजमंडी गया था। उस दिन बात नहीं हुई। बाद में 18 सितंबर को स्कूल खुला तो जिलाधीश की बैठक में था। आज स्कूल आया ही था कि उससे पहले ही ग्रामीणों की भीड़ स्कूल में एकत्र हो गई। इस सम्बंध में किसी ने स्कूल में लिखित में नहीं दिया। अवकाश के कारण यह मामला पेंडिंग रहा।
-दीवान सिंह, प्रिंसिपल, राउमावि, जुल्मी
ग्रामीणों ने छात्रा से छेड़छाड़ मामले में स्कूल में हंगामा कर दिया था। ऐसे में मौके पर पहुंच कर पीड़िता से रिपोर्ट ली और आरोपी शिक्षक वेदप्रकाश के खिलाफ पोक्सो सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। एफआईआर की कॉपी शिक्षा विभाग को भी भेजी जाएगी, ताकि शिक्षक पर विभागीय कार्रवाई भी हो सके।
-रघुवीर सिंह, थानाधिकारी
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






