माकपा की तहसील कमेटी की बैठक में जन मुद्दों को लेकर संघर्ष का लिया प्रस्ताव
इटावा के गैंता रोड़ वार्ड नंबर 6 स्थित मजदूर-किसान भवन में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी पीपल्दा की तहसील सम्मलेन के बाद प्रथम मीटिंग कामरेड नंदकिशोर प्रजापति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें राज्य कमेटी सचिव, मंडल सदस्य व पार्टी प्रभारी कामरेड दुलीचंद बोरदा, माकपा जिला सचिव कामरेड हबीब खान और सीटू जिला महामंत्री कामरेड उमाशंकर ने शिरकत की।
मीटिंग में तहसील सचिव कामरेड मुकुट बिहारी जंगम ने पार्टी द्वारा चार साल में क्षेत्र की आमजनता, मजदूरों व किसानों के हित में किए गए कार्यों की रिपोर्ट पेश की। जिसको सर्वसम्मति से पारित किया गया। कामरेड मुकुट बिहारी जंगम ने आमजनता और मजदूरों, किसानों, छात्रों, युवाओं व महिलाओं विरोधी केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ आंदोलन को मजबूती से हर गांव तक ले जाने के लिए सभी कमेटी सदस्यों से एकजुट होकर संघर्ष की अपील की।
पार्टी सदस्यों ने शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए पार्टी का मुखपत्र लोकलहर पढ़ने पर जोर दिया। सभी ब्रांच कमेटियों को पार्टी सदस्यों का नवीनी करण 25 फरवरी 2025 तक कर 28 फरवरी को तहसील कमेटी को रिपोर्ट पेश करने का प्रस्ताव लिया गया। ट्रेड यूनियन, निर्माण मजदूर मोर्चा, किसान, ग्रामीण मजदूर मोर्चा, छात्र युवा, महिला मोर्चा, दलित, अल्पसंख्यक, आदिवासी मोर्चे पर संगठन और पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कमेटियों का गठन कर हर मोर्चे के प्रभारी नियुक्त किए गए।
पार्टी प्रभारी व राज्य सचिव मंडल सदस्य कामरेड दुलीचंद बोरदा, जिला सचिव कामरेड हबीब खान और सीटू जिला महामंत्री कामरेड मुरारीलाल बैरवा ने कहा कि केंद्र सरकार ने बैंकों के माध्यम से कारपोरेट घरानों के करोडों रुपए माफ कर दिए। जबकि किसानों से केसीसी के रुपयों की वसूली के लिए बैंकों से नोटिस दिलाए जा रहे हैं।
इन मुद्दों को लेकर जल्द होगा संघर्ष का ऐलान
मीटिंग में सदस्यों ने कहा कि सरकार सार्वजनिक उद्योगों, स्वास्थ विभाग, शिक्षा को निजी हाथों में सौंप रही है। बिजली का निजीकरण करके आमजनता पर भार डालने की निजी कम्पनियों को खुली छूट देने का काम कर रही है। मजदूरों के हित में बने सभी श्रमिक कानूनों को खत्म कर श्रमिक योजनाओं के लाभ से मजदूरों को वंचित किया जा रहा है। खेती किसानी को बर्बाद करने के लिए जबरदस्ती भूमि अधिग्रहण कानून लागू लागू किया किया जा रहा है। इन सब मुद्दों को लेकर पार्टी केंद्र और राज्य सरकार का विरोध करती है। पीपल्दा से संघर्ष की तैयारी जल्द शुरू की जाएगी।
अतिथियों का गर्मजोशी से किया स्वागत
माकपा संयुक्त सचिव मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि पार्टी के राज्य सम्मेलन, जिला सम्मेलन के बाद तहसील कमेटी की प्रथम मीटिंग में उपस्थित हुए कामरेड दुलीचंद बोरदा, जिला जिला सचिव हबीब खान और सीटू महामंत्री कामरेड उमाशंकर का माकपा तहसील कमेटी पीपल्दा के सदस्यों और सीटू निर्माण मजदूर यूनियन व अखिल भारतीय किसान सभा के सदस्यों ने इटावा आने पर पुष्पमाला पहना कर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में कामरेड मुकुट बिहारी जंगम, कामरेड देवीशंकर महावर, कामरेड भोजराज नागर, कामरेड दुलीचंद आर्य, कामरेड अमोलक चंद, कामरेड गोपाल लाल महावर, कामरेड बाबूलाल बलवानी, कामरेड गुलाब चंद मीणा, कामरेड बाबूलाल मीणा, कामरेड चेतन प्रकाश, कामरेड प्रेम पेंटर, कामरेड सूरजमल मीणा, कामरेड हीरालाल मेहरा, द्वारका प्रसाद, नंदकिशोर प्रजापति, कामरेड मुरारीलाल मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






