अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न
-शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर जिला सम्मेलन करवाने पर मंथन
-जेके फैक्ट्री के मजदूरों का समर्थन करने का प्रस्ताव पारित
कोटा के नयापुरा स्थित RMSRU कार्यालय में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की बैठक पूर्व जिलाध्यक्ष पुष्पा खींची की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें जिला प्रभारी सीमा जैन भी उपस्थित रहीं।
समिति की जिलाध्यक्ष रजनी शर्मा ने बताया कि बैठक में आजादी के अमर शहीदों भगतसिंह, राजगुरू, सुखदेव सहित अन्य शहीद क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि दी गई। उन्होंने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से महिला समिति की सदस्यता बढ़ाने व आगामी समय में जिला सम्मेलन करने पर चर्चा की गई। बैठक में जिले भर में ब्रांचों का गठन कर तहसील सम्मेलन करने के लिए दिन और तारीख तय की गई।
जिला प्रभारी सीमा जैन ने सदस्यों को महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, शोषण, महंगाई, महिला मजदूरों पर आफिसों में होने वाली प्रताड़ना आदि से बचने के लिए एकजुट कर महिलाओं को संघर्ष के लिए लामबंद कर जिले भर में सदस्यता अभियान चलाकर महिलाओं को जागरूक करने का आह्वान किया। साथ ही कोटा जिले का महिला समिति सम्मेलन जल्द कराने पर जोर दिया। उन्होंने मीटिंग में जेके फैक्ट्री के मजदूरों का समर्थन करने का सभी की सहमति से प्रस्ताव पारित किया।
बैठक में ये रहीं मौजूद
बैठक में महिला समिति की जिलाध्यक्ष रजनी शर्मा सहित सचिव रोशिया बानो, संजू मीना, संपती लोदवाल, रईसा बानो, शाहिदा, कैलाशी बाई, चंदा बाई, प्रिया बाई आदि पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहीं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






