रैली निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
-36 वें दिन भी जारी रहा अनिश्चित कालीन धरना
बकाया भुगतान की मांग को लेकर कोटा कलेक्ट्रेट पर 18 फरवरी से धरने पर बैठे जेके फैक्ट्री के मजदूरों को 36 वें दिन मंगलवार को राजस्थान मेडिकल यूनियन सीटू के सदस्यों ने अपना समर्थन दिया। सदस्यों ने जेके फैक्ट्री के मजदूरों के समर्थन में रैली निकाल कर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड राकेश गालव के नेतृत्व में जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
सीटू के संभागीय मिडिया प्रभारी मुरारी लाल बैरवा ने बताया कि बकाया वेतन भुगतान को लेकर 18 फरवरी से कोटा कलेक्ट्रेट पर चल रहे धरने को 36 दिन हो गए हैं। इन 36 दिनों के दौरान मजदूरों का जोश बढ़ाने और सरकार से मजदूरों को बकाया वेतन भुगतान कराने के संघर्ष को लगातार जन संगठनों का समर्थन मिल रहा है। सरकार को चुनौती देते हुए मंगलवार को राजस्थान मेडिकल यूनियन सीटू के कर्मचारी जेके फैक्ट्री के मजदूरों के समर्थन मे सड़कों पर उतरे और रैली निकाल कर कोटा कलेक्ट्रेट के गेट पर पहुंचे। जेके फैक्ट्री के 4200 मजदूरों को न्याय
दिलाने और धरने पर बैठे जेके फैक्ट्री के मजदूरों की मांगों और सुप्रीम कोर्ट के आदेश को अति शीघ्र लागू कराने की मांग को लेकर राजस्थान मेडिकल यूनियन के प्रतिनिधि मंडल सदस्यों प्रदेश अध्यक्ष राकेश गालव, प्रदेश उपाध्यक्ष समीर झा, प्रदेश सचिव रियाजुद्दीन खान की मौजूदगी में जिला सचिव दिनेश मेहता, अनूप सिंह, राजीव रंजन ने जिला कलेक्टर कोटा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
इन्होंने किया संबोधित
36 वें दिन धरने को कामरेड उमा शंकर, कामरेड नरेंद्र सिंह, राजस्थान मेडिकल यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गालव, जिला सचिव दिनेश मेहता, रियाजुद्दीन खान, अनूप सिंह, बून्दी से किसान नेता बलदेव सिंह फौजी, अली मोहम्मद, पुष्पा खींची, अशोक सिंह, गोपाल शर्मा, काली चरण, मेडिकल के राजीव रंजन, कामरेड हबीब खान आदि मजदूर नेताओं ने सम्बोधित किया।
सीटू का समर्थन आज
मीडिया प्रभारी ने बताया कि धरने के 37 वें दिन बुधवार को राज्य से निर्माण मजदूर यूनियन सीटू के राज्य महासचिव कामरेड हरेन्द्रसिंह, कामरेड सुमित्रा चोपड़ा सम्बोधित कर अपना समर्थन देंगे। कोटा जिले के संयुक्त ट्रेड यूनियन द्वारा धरने को समर्थन दिया जाएगा। जिसमें इटावा से भी दर्जनों मजदूर, किसान शामिल होंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






