Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Friday, April 4, 2025 6:30:09 PM

वीडियो देखें

आरपार की लड़ाई के लिए तैयारी कर रहे‌ मजदूर

आरपार की लड़ाई के लिए तैयारी कर रहे‌ मजदूर

8 अप्रैल को सीकर सांसद कॉमरेड अमराराम करेंगे संबोधित

-मजदूर नेताओं ने बैठक कर दी फैसले की जानकारी

-भुगतान की मांग को लेकर ‌39 वें दिन भी जारी रहा जेके मजदूरों का धरना

भुगतान की मांग को लेकर 18 फरवरी से कोटा कलेक्ट्रेट पर धरने पर बैठे जेके फैक्ट्री के मजदूर अब सरकार से आरपार‌ की लड़ने के मूड ‌में हैं। इसके लिए मजदूर नेताओं ने धरना स्थल पर बैठक कर सीकर सांसद कॉमरेड अमराराम को बुलाने का फैसला लिया है।

सीटू‌ के संभागीय मीडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि शुक्रवार को 39 वें दिन कामरेड अशोक सिंह ने धरने का संचालन किया।

धरने का नेतृत्व कर रहे मजदूर नेता कामरेड हबीब खान ने बताया शुक्रवार को सभी मजदूर नेताओं ने बैठक कर सभी की सहमति से 8 अप्रैल को सीकर सांसद कॉमरेड अमराराम को धरना स्थल पर बुलाने का निर्णय लिया है। गौरतलब है कि कॉमरेड अमराराम इस मामले को संसद में उठाकर केंद्र सरकार से हस्तक्षेप कर मजदूरों को जल्द ‌भुगतान करने की मांग कर चुके‌ हैं। संसद में मामला उठाते हुए कॉमरेड अमराराम ने कहा कि राजस्थान सरकार ने मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान करने के बजाय बिल लाकर फैक्ट्री की जमीन को आवासीय में कन्वर्ट करने की कोशिश है। विधानसभा में विपक्ष द्वारा जोरदार विरोध करने के चलते सरकार फैक्ट्री की जमीन को आवासीय भूमि में कन्वर्ट करने में नाकाम रही। वहीं बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा भी‌ इस मामले को राजस्थान विधानसभा में ‌उठाकर फैक्ट्री की जमीन को आवासीय भूमि में कन्वर्ट करने संबंधी बिल पर अपनी आपत्ति और विरोध दर्ज करवा‌ चुके हैं। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ‌भी‌ प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से मजदूरों की आवाज बुलंद कर चुके हैं।

 

धरने को लगातार मिल रही मजबूती

 

मजदूर नेताओं ने कहा कि 27 साल से बन्द जेके फैक्ट्री के मजदूरों का संघर्ष लगातार जन संघर्ष में बदलता जा रहा है। लोकसभा में जिस प्रकार कॉमरेड अमराराम ने जेके फैक्ट्री के मजदूरों का सवाल उठाया है, उससे धरने की ताकत मजबूत हुई है।

 

धरने में भी शिरकत करेंगे कॉमरेड अमराराम

 

सीटू‌ के संभागीय मीडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि सीपीआईएम सांसद कामरेड अमराराम 8 अप्रैल को जेके फैक्ट्री के मजदूरों के धरने में शामिल होकर बकाया वेतन भुगतान की मांग करेंगे। वहीं मजदूर नेताओं कॉमरेड हबीब खान, उमाशंकर, अशोक सिंह ने कहा कि फैक्ट्री के 4200 मजदूरों को उनका हक दिलाने के लिए अब की आरपार की लड़ाई होगी। इसके लिए 8 अप्रैल को कॉमरेड अमराराम 18 फरवरी से धरने पर बैठे जेके फैक्ट्री के मजदूरों धरने में शिरकत कर उनको सम्बोधित करेंगे।

 

39 वें दिन धरने को इन्होंने किया संबोधित

 

39 वें दिन धरने को कामरेड हबीब खान, इंटक के नेता राजेन्द्र सिंह सिसोदिया, गोविन्द भड़क रामगंजमंडी, कामरेड उमाशंकर, कामरेड नरेंद्र सिंह, गोपाल शर्मा, कालीचरण, हनुमान सिंह, जाहिदा बानो, प्रेमशंकर, मंगलसिंह, ओम प्रकाश पाल, मदन मोहन शर्मा, शिशुपाल सिंह आदि नेताओं ने सम्बोधित किया।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *