प्रशासन ने पहली बार मजदूरों से बातचीत के लिए भेजा मध्यस्थ
46 वें दिन भी जारी रहा जेके फैक्ट्री के मजदूरों का धरना
इंटक नेता धन्नालाल मेघवाल ने दी आमरण-अनशन की चेतावनी
कोटा। बकाया भुगतान की मांग को लेकर 18 फरवरी से कोटा कलेक्ट्रेट पर धरने पर बैठे जेके फैक्ट्री के मजदूरों का आंदोलन लगातार गति पकड़ता जा रहा है। धरने के 46 वें दिन शुक्रवार को एक तरफ जहां प्रशासन ने मजदूरों से बातचीत करने के लिए एक मध्यस्थ को भेजा, वहीं दूसरी तरफ धरने को अपना समर्थन देने पहुंचे इंटक नेता धन्नालाल मेघवाल ने जरूरत पड़ने पर आमरण-अनशन की चेतावनी दे डाली।
सीटू के मीडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि शुक्रवार को 46 वें दिन धरने का संचालन कामरेड अशोक सिंह ने करते हुए बताया कि कोटा में 27 साल से बन्द पड़ी जेके फैक्ट्री के मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान करवाने और कोटा के विकास और रोजगार में बढ़ोतरी के लिए फैक्ट्री को दोबारा चालू करवाने की मांग को लेकर 18 फरवरी से कोटा कलेक्ट्रेट पर सीटू के बैनर तले चल रहे जेके फैक्ट्री के मजदूरों के धरने का आज 46 वां दिन है। इस दौरान मजदूरों के समर्थन में सत्ताधारी दल बीजेपी को छोड़कर सभी वामपंथी दलों, अन्य राजनैतिक पार्टियों के साथ कई मजदूर संगठनों, कर्मचारियों के ट्रेड यूनियन, महिला समिति व सहित सभी जनसंगठनों का लगातार समर्थन मिल रहा है।
कॉमरेड अमराराम के आने से प्रशासन में हड़कंप
मजदूर नेता कामरेड हबीब खान ने कहा कि धरने के 37 वें दिन के निर्णय के अनुसार 8 अप्रैल को धरने के 50 वें दिन सीकर सांसद कॉमरेड अमराराम के प्रस्तावित दौरे की खबर से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। 8 अप्रैल के प्रदर्शन की तैयारियों को देखते हुए धरने के 46 वें दिन प्रशासन ने अपने मध्यस्थ को मजदूर नेताओं से बातचीत करने के लिए धरना-स्थल पर भेजा। हबीब खान ने कहा कि कामरेड अमराराम के मजदूरों के समर्थन में आने से आंदोलन को काफी ताकत मिलेगी। जिस को लेकर मजदूरों में काफी उत्साह और जोश है। उन्होंने बताया कि बकाया वेतन भुगतान होने तक धरना लगातार जारी रहेगा।
46 वें दिन इन्होंने दिया समर्थन
मजदूर नेता उमाशंकर ने बताया कि 46 वें दिन अधिवक्ता मंच के भगवान सिंह, बृजराज कुमार, राकेश शर्मा, अब्दुल अलीम, सांगोद से इंटक नेता धन्नालाल मेघवाल ने धरने को अपना समर्थन दिया। वहीं इंटक नेता धनालाल मेघवाल ने मजदूरों को न्याय दिलाने की लड़ाई में जरूरत पड़ने पर आमरण- अनशन पर बैठने की चेतावनी दे डाली।
पंपलेट वितरित कर लोगों को किया जागरूक
मजदूर नेताओं ने बताया कि इस किसान-मजदूर विरोधी अंधी गूंगी बहरी राजस्थान की बीजेपी सरकार की आमजन विरोधी नीतियों को उजागर करने के लिए शुक्रवार को धरना स्थल और कोटा शहर में पम्पलेट वितरित किए गए।
46 वें दिन धरने को इन्होंने किया संबोधित
सीटू मिडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि 46 वें दिन धरने को संचालन समिति के मजदूर नेता हबीब खान, उमाशंकर, नरेंद्रसिंह, कालीचरण, अली मोहम्मद, इंटक के नेता धन्नालाल मेघवाल, अधिवक्ता मंच के भगवान सिंह, ब्रजराज कुमार, राकेश शर्मा, अब्दुल अलीम, महिला नेता जाहिदा बानो, बानो बी, रमा रघुवंशी, मदन मोहन शर्मा, वरिष्ठ मजदूर नेता योगेंद्र चंद, हनुमान सिंह आदि ने सम्बोधित किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






