आमसभा व प्रदर्शन की तैयारी को लेकर इटावा में बांटे पंपलेट
-ज्यादा से ज्यादा संख्या में धरना-स्थल पर पहुंचने की अपील
बकाया भुगतान की मांग को लेकर 18 फरवरी से कोटा कलेक्ट्रेट पर धरने पर बैठे जेके फैक्ट्री के मजदूरों का आंदोलन लगातार गति पकड़ता जा रहा है। सत्ताधारी दल बीजेपी व आरएसएस से जुड़े संगठनों के अलावा सभी राजनीतिक दल और सामाजिक, किसान-मजदूर व अन्य कई संगठन अब तक जेके के मजदूरों को अपना समर्थन दे चुके हैं। इसी क्रम में 8 अप्रैल को सीकर सांसद कॉमरेड अमराराम का कोटा दौरा प्रस्तावित है। जिसकी तैयारियों को लेकर कई जगह प्रचार अभियान चलाया जा रहा है।
सीटू के मीडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि कोटा कलेक्ट्रेट धरना स्थल पर सीकर सांसद कॉमरेड अमराराम के 8 अप्रैल को प्रस्तावित दौरे को लेकर पंपलेट बांटने का काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह निर्माण मजदूर यूनियन सीटू के नेतृत्व में कार्यकर्ता आमसभा व प्रदर्शन की तैयारी को लेकर इटावा-पीपल्दा क्षेत्र के मजदूरों, किसानों एवं नौजवानों के बीच पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने मजदूर चौखटियों, कृषि उपजमंडी इटावा में पहुंचकर पम्पलेट वितरित किए। सभी से ज्यादा से ज्यादा संख्या में 8 अप्रैल को सीकर सांसद कॉमरेड अमराराम की सभा में शामिल होने की अपील की।
पंपलेट बांटने वालों में ये रहे शामिल
मीडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि शनिवार को पंपलेट बांटने वालों में यूनियन के उपाध्यक्ष कामरेड गोपाल लाल महावर, कामरेड रामचंद्र महावर, सचिव प्रेम पेंटर, नौजवान सभा सदस्य रमेश चंद, यूनियन सदस्य रवि प्रकाश, देवीशंकर महावर, महामंत्री मुरारीलाल बैरवा आदि शामिल रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






