50 दिनों से चल रहे अनिश्चित कालीन धरने को मिलेगी ताकत
सीपीआईएम पोलित ब्यूरो चुने जाने के बाद प्रथम कोटा आगमन पर होगा ऐतिहासिक स्वागत
कोटा/ इटावा। बकाया भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर 18 फरवरी से कोटा कलेक्ट्रेट पर चल रहे जेके फैक्ट्री के मजदूरों के धरने को अपना समर्थन देने के लिए सोमवार को धरने के 50 वें दिन सीपीआईएम के पोलित ब्यूरो सदस्य तथा सीकर सांसद कॉमरेड अमराराम तथा पार्टी के राज्य सचिव किशन पारीक कोटा आएंगे। जहां धरना-स्थल पर मजदूरों के समर्थन में आमसभा को संबोधित करेंगे।
सीटू के संभागीय मीडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि 18 फरवरी से बकाया वेतन भुगतान और राज्य सरकार से सुप्रीम कोर्ट के आदेश को मजदूरों के हित में लागू कराने सहित अन्य मांगों को लेकर चल रहे जेके फैक्ट्री के मजदूरों के अनिश्चित कालीन का सोमवार को 49 वां दिन है।लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से मजदूरों के हित में कोई कदम नहीं उठाया
गया है। मंगलवार को धरने के 50 वें दिन कोटा कलेक्ट्रेट पर सीकर सांसद व केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो सदस्य कामरेड अमराराम व राज्य सचिव किशन पारीक की आमसभा को लेकर जारी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इटावा-पीपल्दा सहित अन्य क्षेत्रों में पंपलेट बांटकर लोगों से आमसभा में आने की अपील की जा रही है। उन्होंने बताया कि 49 वें सोमवार को धरने का संचालन कॉमरेड अशोक सिंह ने किया।
धरने की संचालक कमेटी के सदस्य व मजदूर नेता कामरेड हबीब खान ने कहा कि सीकर सांसद कॉमरेड अमराराम लोकसभा चुनाव में विजय होने और सीपीआईएम के केंद्रीय सम्मेलन में केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो सदस्य चुने जाने के बाद पहली बार कोटा आ रहे हैं। जहां सीपीआईएम जिला कमेटी कोटा, सीटू संगठन और सभी वामपंथी दल, जनवादी व महिला संगठन, छात्र व आमजन कॉमरेड अमराराम व किशन पारीक का स्वागत करेंगे।
धरने के 49 वें दिन इन्होंने किया संबोधित
धरने के 49 वें दिन सोमवार को कामरेड हबीब खान, कामरेड उमाशंकर, कामरेड हबीब खारत कामरेड उमाशंकर, कामरेड नेता जाहिदा बानो, बानो बी, कालीचरण, हनुमान नेता सिंह, वरिष्ठ वरिष्ठमजदर मजदूर नेता का योगेश योग चंद आदि मजदूर नेताओं ने संबोधित किया
अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील
मजदूर नेताओं उमाशंकर व नरेंद्र सिंह ने बताया कि कॉमरेड अमराराम के कोटा आने से मजदूरों के संघर्ष को काफी गति व ताकत मिलेगी। उन्होंने सभी मजदूरों, किसानों और आमजन से अपील करते हुए कहा कि जिस अमराराम के नेतृत्व में राजस्थान व हरियाणा बॉर्डर पर एक साल 13 दिन केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन लड़कर किसान विरोधी कानूनों को वापस करवाया, सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू कराकर जेके फैक्ट्री के मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान करवाने में यह आमसभा काफी कारगर साबित होगी। उन्होंने मजदूरों, किसानों व आमजन से कोटा कलेक्ट्रेट पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर धरने का समर्थन करने की अपील की
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






