बकाया भुगतान की मांग को लेकर 65 वें दिन भी जारी रहा जेके फैक्ट्री के मजदूरों का धरना
कोटा/ इटावा। बकाया भुगतान की मांग को लेकर कोटा कलेक्ट्रेट परिसर में 18 फरवरी से धरने पर बैठे जेके फैक्ट्री के मजदूरों व सीटू सदस्यों ने धरने के 65 वें दिन बुधवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मृतकों तथा संघर्ष करते हुए शहीद हुए जेके फैक्ट्री के मजदूर साथी राजेंद्र प्रसाद को धरना स्थल पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
सीटू के मीडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर 18 फरवरी से चल रहे जेके फैक्ट्री के मजदूरों के धरने को बुधवार को 65 दिन हो चुके हैं। इन 65 दिनों के दौरान धरने पर बैठे हुए मजदूर राजेंद्र प्रसाद 70 शहीद हो गए। धरने का संचालन करते हुए कामरेड अशोक सिंह ने
व मजदूर नेता कामरेड हबीब खान ने कहा कि लगातार संघर्षों में हमारे साथ रहने वाले मजदूर साथी राजेंद्र प्रसाद 70 आज हमारे बीच नहीं रहे। उनका अधूरा काम आगे हमें पूरा करना है। हम सबको हिमत के साथ संयम बना कर संघर्ष को तेज गति से आगे बढ़ाना है। इस भीषण गर्मी में जेके के मजदूर जिनकी उम्र 70 से 85 साल तक हो चुकी है 65 दिन से लगातार धरने पर बैठे हुए हैं। वहीं यहां के जनप्रतिनिधि 271.27 एकड़ भूमि को रीको में कन्वर्ट कराने के लिए राज्य सरकार से भूमि अधिग्रहण कानून पारित करवाना चाहते हैं।
दोषियों को मिले कड़ी से कड़ी सजा
मजदूर नेताओं ने जम्मू कश्मीर में पर्यटकों पर हुए आंतकी हमले की भी कड़ी निंदा करते हुए इस कायराना हमले की साजिश करने और हमले को अंजाम देने वाले दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। सभी मजदूरों ने धरना स्थल पर दो मिनट का मौन धारण कर मृतकों को श्रद्धांजलि दी।
धरने को इन्होंने किया संबोधित
सीटू मीडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि 65 वें दिन धरने को मजदूर नेता हबीब खान, उमाशंकर, नरेंद्र सिंह, गोपाल शर्मा, कालीचरण, अली मोहम्मद, महिला मजदूर नेता पुष्पा खींची, जाहिदा बानो, अली मोहम्मद मंसूरी, केदार जोशी आदि मजदूर नेताओं ने सम्बोधित किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






