जेके फैक्ट्री की मजदूर यूनियन के नेताओं ने बैठक कर लिया निर्णय
बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर 68 वें दिन भी जारी रहा जेके मजदूरों का धरना
कोटा/ इटावा। बकाया भुगतान की मांग को लेकर कोटा कलेक्ट्रेट पर 18 फरवरी से अनिश्तित कालीन धरने पर बैठे जेके फैक्ट्री के मजदूरों ने 1 मई को धरना स्थल पर ही मजदूर दिवस मनाए जाने का निर्णय लिया है।
सीटू के मीडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि शनिवार को धरने के 68 वें दिन मजदूर यूनियनों के नेताओं ने बैठक कर 1 मई को धरना स्थल पर ही मजदूर दिवस धरना स्थल पर ही मनाने का प्रस्ताव पारित किया।
धरने का संचालन करते हुए कामरेड अशोक सिंह ने कहा कि कोटा की जेके फैक्ट्री के मजदूर सरकार की दमनकारी नीतियों के कारण पिछले 27 साल से अपनी मेहनत की कमाई के लिए संघर्ष कर रहे हैं। जिनमें से सैकड़ों मजदूर अपने परिवारों का पालन पोषण नहीं कर पाने के कारण काल के गाल में समा गए। धरने के संचालक कामरेड हबीब खान ने कहा कि जेके फैक्ट्री के सभी मजदूर और सीटू से संबंधित सभी यूनियनों के मजदूर 1 मई को धरना स्थल पर ही मजदूर दिवस मनाएंगे। साथ ही 20 मई को प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने की रणनीति पर भी चर्चा की जाएगी।
अंतिम सांस तक जारी रहेगी लड़ाई
वहीं कामरेड नरेंद्र सिंह, कामरेड कालीचरण, कामरेड अली मोहम्मद, कामरेड गोपाल शर्मा, महिला मजदूर नेता जाहिदा बानो, पुष्पा खींची ने कहा कि 68 दिन से जेके फैक्ट्री के मजदूर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू कराने की मांग कर रहे हैं। हम किसी भी सूरत में 27 साल से बकाया वेतन ब्याज जोड़कर लेने का काम करेंगे। चाहे इसके लिए हमें कितनी भी कुर्बानियां देनी पड़ें। हमारे साथी एक-एक करके हमसे बिछड़ रहे हैं। फिर भी सरकार व प्रशासन को उनकी पीड़ा नजर नहीं आ रही। मजदूर नेताओं ने कहा कि बकाया वेतन के लिए हम अंतिम सांस तक लड़ाई जारी रखेंगे।
68 वें दिन धरने में ये रहे मौजूद
सीटू के मीडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि 68 वें दिन धरने में संचालक व सीटू नेता कामरेड हबीब खान, कामरेड नरेंद्र सिंह, कामरेड अली मोहम्मद, महिला नेता जाहिदा बानो, पुष्पा खींची, कामरेड गोपाल शर्मा, कामरेड योगेश चंद, बानो बी, अली मोहम्मद मंसूरी, सलाम भाई, यार मोहम्मद, हीरालाल, कैलाश, मदन मोहन शर्मा सहित सीटू के मजदूर नेता और दर्जनों महिलाएं भी मौजूद रहीं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






