शाहजहांपुर, राज्यसभा सदस्य बनने के बाद पहली बार कस्बा पहुंचे भाजपा नेता बीएल वर्मा का रुकनपुर के मानस उत्तर माध्यमिक विद्यालय में ग्राम प्रधान सोनी गुप्ता ने स्वागत किया। सांसद ने कहा कि भाजपा सर्वसमाज की पार्टी है। ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को सम्मान दिलाएंगे। वीरेश गुप्ता, हरिनारायण गुप्ता, गेंदनलाल गुप्ता, सत्येंद्र सहाय, सुगम सक्सेना, श्याम बाबू गुप्ता, खुशीराम, गंगाराम सक्सेना, श्रीराम राठौर, मनोज शर्मा, कमलेश वर्मा मौजूद रहे।
उधर, अल्हागंज में भी जगह-जगह सांसद का स्वागत किया गया। नगर पंचायत चेयरमैन राजेश वर्मा ने अपने आवास पर उन्हें अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। भाजपा के जिला महामंत्री अनिल गुप्ता ने प्रतीक चिह्न दिया। विधायक रोशनलाल वर्मा, चंद्रेश गुप्ता, वीरेंद्र पाल सिंह यादव, राकेश अनावा ने भी स्वागत किया। रामकुमार वर्मा, रामकिशोर वर्मा, अवनीश वर्मा, रामसत्य गुप्ता, प्रदीप कुमार गुप्ता, जगमोहन लाल शुक्ला आदि मौजूद रहे। सोशल मीडिया संघ के जिलाध्यक्ष अमित बाजपेई ने नगर में आधार कार्ड न बनने की समस्या को लेकर ज्ञापन दिया। खाद की कालाबाजारी रुकवाने की भी मांग की।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






