बहराइच की पूर्व सांसद रुबाब सईदा का इन्तिकाल ,तदफीन बाद नमाज़ ईशा 08 बजे कब्रिस्तान हजऱत छडे शाह* (निकट आज़ाद इण्टर कालेज )
नमाज़ जनाज़ा मैदान आज़ाद इण्टर कालेज
बहराइच ।उत्तरप्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मन्त्री सपा नेता यासर शाह की मां और बहराइच लोकसभा की पूर्व सांसद रूवाब सईदा का इन्तिकाल होगया है।
मरहूमा की नमाज जनाज़ा बाद नमाज़ ईशा रात्रि लगभग 08 बजे मैदान आज़ाद इण्टर कालेज पर पढ़ी जायगी और तदफीन (मिट्टी ) कब्रिस्तान हज़रत छडे शाह (रह0) निकट आज़ाद इण्टर कालेज में होगी
जिले के लोकप्रिय विधायक/ मन्त्री रहे सपा के कद्दावर नेता रहे स्व0 डा0 वकार अहमद शाह की पत्नी 72 वर्षीय रूवाब सईदा 2004 में बहराइच लोकसभा क्षेत्र से सांसद निर्वाचित हुई उन्होंने अपनी राजनैतिक पारी का आगाज़ सदस्य जिला पंचायत के तौर पर शुरू किया वह 22 मई 1995 से 2000 तक अध्यक्ष जिला पंचायत रहीं और वह प्रसिद्ध शिक्षण संस्था तारा महिला इण्टर कालेज की कई वर्षों तक प्राचार्य पद भी रहीं।
पूर्व सांसद रूवाब सईदा एक पुत्र और एक पुत्री की मां थी उन्होंने अपने दोनों बच्चों यासर शाह और पुत्री अलवीरा शाह को उच्च शिक्षा दिलाई बेटा इंजीनियर बना और बेटी डाक्टर
यासर शाह ने नौकरी छोड़ राजनीति पर कदम रख्खा और दो बार वह मटेरा विधान सभा से विधायक निर्वाचित होने के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के मन्त्री मण्डल में कैबिनेट मन्त्री बने। वर्तमान समय मे उनकी बहू मारिया शाह जिले की मटेरा विधान सभा से विधायक हैं
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






