महराजगंज / बृजमनगंज ब्लाक स्थित मिश्रौलिया के टोला मोहनगढ़ प्राथमिक विद्यालय में सोमवार, 8 जुलाई 2025 को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बृजमनगंज नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जयसवाल ने विद्यालय परिसर में छायादार वृक्ष का रोपण किया और पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।
मुख्य अतिथि ने लगाए पेड़
राकेश जयसवाल ने एक पेड़ मां के नाम लगाकर पर्यावरण संरक्षण की महत्वता को समझाया। उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं और हमें इन्हें बचाने के लिए आगे आना चाहिए।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे प्रमुख लोग
इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य नागेंद्र चौरसिया, प्रधान प्रतिनिधि सतरजीत, सभासद झीनक विश्वकर्मा, सभासद जेपी गौड़ और अनिल मणि त्रिपाठी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। सभी ने वृक्षारोपण में भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली।
बच्चों को पर्यावरण संरक्षण की दी गई जानकारी
विद्यालय के प्रधानाचार्य नागेंद्र चौरसिया ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ती है और वे अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ और हरित बनाने में योगदान कर सकते हैं।
कार्यक्रम की सराहना
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम की सराहना की और विद्यालय की इस पहल को चेयरमैन ने प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और हमारा भविष्य सुरक्षित होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






