Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Friday, April 4, 2025 7:32:40 PM

वीडियो देखें

भारत की पहली रैपिड रेल के कार्यों का निरीक्षण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व जनरल डॉक्टर वी.के. सिंह ने किया

भारत की पहली रैपिड रेल के कार्यों का निरीक्षण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व जनरल डॉक्टर वी.के. सिंह ने किया

रिपोर्ट :  दीपक कुमार त्यागी 

स्वतंत्र पत्रकार

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल डॉक्टर वी.के. सिंह ने वसुंधरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आयोजित होने वाली जनसभा के स्थल का निरीक्षण किया और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करके अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

 

गाजियाबाद, 12 अक्टूबर 2023। गाजियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ विजय कुमार सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ रोहतक, हरियाणा में परम पूजनीय ब्रह्मलीन महंत श्री चाँदनाथ जी महाराज के आठमान भण्डारा व शंखढाल, मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा एवं देशमेला कार्यक्रम में शामिल हुए। उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल डॉक्टर वी.के. सिंह एक साथ ही गाजियाबाद पहुँचे, गाजियाबाद पहुँचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मंत्री वी.के. सिंह ने आगामी दिनों वसुंधरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आयोजित होने वाली जनसभा स्थल का निरीक्षण किया। जहां पर अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उसके बाद गाजियाबाद के जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं केंद्रीय मंत्री वी.के. सिंह ने भारत की पहली रैपिड रेल के कार्यों का निरीक्षण किया और एक समीक्षा बैठक की।

 

आगामी दिनों में लगभग नवरात्रि के समय पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की पहली रीजनल रैपिड रेल का उद्घाटन करने वाले हैं। पहले चरण में यह रैपिड रेल गाजियाबाद के साहिबाबाद से लेकर दुहाई तक चलाई जा रही है। 17 किलोमीटर के इस रास्ते में जल्द ही आपको रैपिड रेल गति भर्ती हुई नजर आएगी। आज आयोजित समीक्षा बैठक में केंद्रीय राज्यमंत्री वी.के. सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गाजियाबाद के विकासात्मक कार्यों पर चर्चा की। इसमें मुख्य रूप से नोएडा के सेक्टर 62 से मेट्रो के विस्तारीकरण पर बात हुई ताकि मेट्रो की लाइन को गाजियाबाद से जोड़ा जाए जिसका लाभ गाजियाबाद के लोगों को मिल सके। उसके बाद साहिबाबाद हॉस्पिटल से संबंधित महत्वपूर्ण वार्ता वी.के. सिंह ने मुख्यमंत्री से की। वी.के. सिंह ने गाजियाबाद के इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्टेडियम के संबंध में मुख्यमंत्री से वार्ता की और अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द सभी बाधाओं को समाप्त करें ताकि गाजियाबाद में विशालकाय स्पोर्ट्स स्टेडियम बनने का रास्ता साफ हो सके। इसके साथ सांसद वी.के. सिंह ने गाजियाबाद में सड़कों के निर्माण व अन्य विकासात्मक कार्यों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से चर्चा की। मुख्यमंत्री योगी ने वी.के. सिंह को आश्वस्त करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द सभी कार्यो को किया जाए ताकि गाजियाबाद के लोग उन सुविधाओं से लाभांवित हो सके।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *