रिपोर्ट : रियाज अहमद
रूपईडीहा बहराइच। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल रूपईडीहा द्वारा कस्बे के एक प्रतिष्ठान पर बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई एवं नए कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। बैठक की अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष कुलभूषण अरोड़ा एवं जिला महामंत्री बृजमोहन मातनहेलिया के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर नए पदाधिकारियों का मनोनयन भी किया गया जिनमें संरक्षक के पद पर नगर चेयरमैन डॉ0 उमाशंकर वैश्य , विपिन अग्रवाल, रतन अग्रवाल , विजय मित्तल को मनोनीत किया गया इसी प्रकार अध्यक्ष पद के लिए पूर्व उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल व महामंत्री के लिए संजय कुमार, उपाध्यक्ष हाजी अब्दुल रहीम देवी प्रसाद मद्धेशिया सुभाष चंद्र जैन, सह मंत्री बलराम मिश्रा, कोषाध्यक्ष अब्दुल माजिद अंसारी, संगठन मंत्री मोहम्मद यासीन ,मीडिया प्रभारी अमित मद्धेशिया, कार्यकारिणी सदस्य अमन मित्तल, मोहम्मद अयूब, कृष्ण मोहन सिंह आदि को उनके दायित्व और पदो की जिम्मेदारी दी गई,सभी मनोनीत पदाधिकारियों ने मंडल की नीतियों और उद्देश्यों के प्रति अपनी निष्ठा और समर्पण की प्रतिबद्धता जताई। बैठक के दौरान व्यापारियों की समस्याओं और उनके समाधान पर भी विस्तार से चर्चा की गई। जिले के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया कि वे व्यापारी समुदाय के हितों की रक्षा के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे और सरकार के साथ मिलकर व्यापार को बढ़ावा देने के लिए हर संभव कदम उठाएंगे। इस बैठक में नगर के प्रमुख व्यापारी उपस्थित थे, जिन्होंने अपने विचार और सुझाव प्रस्तुत किए। अंत में व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने सभी उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद करते हुए बैठक का समापन किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments