रिपोर्ट : रियाज अहमद
नानपारा बहराइच। उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण के तत्वावधान में विकास खण्ड बलहा के सभागार में प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना के अंतर्गत आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए विधायक नानपारा राम निवास वर्मा ने कहा कि भविष्य की ऊर्जा सौर ऊर्जा है। श्री वर्मा ने कहा कि सौर ऊर्जा इको फ्रेंडली होने के साथ-साथ अन्य संसाधनों के मुकाबले इसकी उपलब्धता अनन्त है। ऊर्जा पैदा करने के लिए संसार में उपलब्ध दूसरे संसाधन एक-न-एक दिन समाप्त हो जायेंगे परन्तु सौर ऊर्जा के साथ ऐसा नहीं है। विधायक श्री वर्मा ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विज़न के कारण प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना लांच की गई है। जिसमें यूपी नेडा के माध्यम से आपको सौर प्लांट लगाने के लिए केन्द्र व राज्य द्वारा उपभोक्ता को अनुदान दिया जाता है। श्री वर्मा ने बताया कि प्लांट स्थापना के पश्चात उपभोक्ता को बिजली विभाग में नेट मीटर के लिए आवेदन करना होगा। विभाग द्वारा उपभोक्ता को ज्वाइंट सर्वे रिपोर्ट सौंप देने के बाद अनुदान की राशि सीधे उपभोक्ता के खाते में भेज दी जाएगी। नेट मीटर लग जाने से उपभोक्ता को बिजली बिल में भी लाभ मिलेगा। श्री वर्मा ने यूपी नेडा व विद्युत विभाग के कार्मिकों को सुझाव दिया कि योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें ताकि सभी इच्छुक लोग इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कृपा राम वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना विद्युत संकट का एक मात्र विकल्प है। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट इंडिया बहराइच के प्रतिनिधि संजय सिंह द्वारा पीपीटी के माध्यम से प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना के बारे में लोगों को जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता विद्युत नानपारा सुरेंद्र कुमार, इंदल प्रसाद, सहायक विकास अधिकारी बलहा, वरिष्ट परियोजना अधिकारी प्रियंका साहू, लक्ष्मी सोलर एनर्जी के प्रतिनिधि संजय वर्मा, अशोक वर्मा, दिनेश कुमार वर्मा, अवध राज शुक्ला, सादिक हुसैन, उमाकांत वर्मा सहित क्षेत्रीय ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा बडी संख्या में आमजन मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments