बहराइच । जानकारी के अनुसार मनोज कुमार भारती का UPPCS में चौथा प्रयास था और तीसरा इंटरव्यू व दूसरी जॉब है ।
आपको बता दें कि UPPCS 2022 बैच में मनोज कुमार भारती का सेलेक्शन ज़िला सेवा योजन अधिकारी पद पर हुआ था और अब 2023 बैच में उप ज़िला अधिकारी पद पर सेलेक्शन हुआ है जो कि ऑल इंडिया में पाँचवीं रैंक मिला है ।
चौरसिया जनशक्ति के संस्थापक व आम आदमी पार्टी के नेता रजत चौरसिया ने मनोज कुमार भारती को उप ज़िला अधिकारी पद पर सेलेक्शन होने पर खुशी जाहिर करते हुए मिठाई खिलाकर स्वागत सम्मान किया और कहा कि मनोज कुमार भारती को उप ज़िला अधिकारी पद पर सेलेक्शन होने पर समाज में हर्षों उल्लास का माहौल है ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments