शाहजहांपुर, पुवायां मंडी परिसर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान सीडीओ प्रेरणा शर्मा ने धान खरीद केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने विधायक चेतराम समेत अधीनस्थ अधिकारियों के साथ धान खरीद की हकीकत परखी। किसानों की समस्याओं को देख उन्होंने प्रभारियों की जमकर क्लास ली।
सीडीओ प्रेरणा शर्मा, एसपी एस आनंद के अलावा क्षेत्रीय विधायक चेतराम भी पहुंचे। एसडीएम
दशरथ कुमार की गैरमौजूदगी पर विधायक ने सवाल उठाए। इसी बीच कुशलापुर के जगतार सिंह, केसरपुर के किसान मुनेश कुमार व रामनिवास धान की तौल न होने की शिकायत लेकर सीडीओ के सामने पहुंच गए। उन्होंने बताया कि वह लोग 21 तारीख से मंडी में लगे पीसीएफ सेंटर पर धान तौल को लेकर पडे हुए हैं। सेंटर इंचार्ज रूपेश गुप्ता मनमानी पर उतारू है। वह तौल को लेकर टाल मटोल कर रहे हैं। इस पर सीडीओ प्रेरणा शर्मा, विधायक चेतराम समाधान बीच में छोड़कर पीसीएफ सेंटर के लिए चल दिए। उन्होंने सेंटर इंचार्ज की फटकार लगाई। उन्होंने किसानों को टोकन देकर तौल के निर्देश दिए। सीडीओ ने सभी 11 केंद्रों का निरीक्षण किया। नैफेड सेंटर प्रभारी की फटकार लगाते हुए सैनिटाइजर प्रयोग की सीख दी। विधायक चेतराम को देख किसानों ने समस्याएं रखी। विधायक ने किसानों का शोषण रोकने को कहा। वापसी में सीडीओ ने फिर शिकायत सुनी। इस दौरान कुल 95 शिकायतों में सात का मौके पर निस्तारण हो गया। इस अवसर पर सीओ नवनीत कुमार नायक, नायब तहसीलदार भानू प्रताप सिंह, डीपीओ वरुण सिंह, एक्सईन खालिद सिद्दीकी, एसडीओ रामाशंकर, खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार, वनक्षेत्राधिकरी संजीव तिवारी, ईओ धर्मवीर सिंह, खुटार ईओ विजेता गुप्ता आदि अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






