शाहजहांपुर, मारपीट के मामले में आठ दिन बाद भी कार्रवाई न होने से परेशान युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। नीचे कूदने की धमकी दी तो वहां भीड़ लग गई। सीओ व कोतवाल भी मौके पर पहुंच गए। जिस आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा रही थी उसे हिरासत में ले लिया गया, लेकिन युवक एसपी को बुलाने की जिद पर अड़ा है। उसका कहना है कि जब तक वह मौके पर नहीं आएंगे वह नीचे नहीं आएगा।
तिलहर थाना क्षेत्र के नगरिया गांव निवासी रवि कुमार ने बताया कि गांव का ही गयादीन खेत में पानी लगाने के लिए उसका पाइप ले गया था। करीब आठ दिन पहले उसने अपने खेत में पानी लगाने के लिए पाइप वापस मांगा तो उसने मना कर दिया, जिसको लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि गयादीन ने उसे पीटा। जान से मारने की धमकी भी दी। जिसकी तहरीर लेकर काेतवाली गया था, लेकिन वहां रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। लगातार चक्कर काटने के बाद भी सुनवाई नहीं हुई। इसलिए पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे वह टावर पर चढ़ गया। सीओ तिलहर परमानंद पांडेय व कोतवाल दीपक शुक्ला के अलावा रवि के पिता साधू सिंह, मां राधा समेत अन्य स्वजन वहां पहुंच गए। करीब 55 फिट की ऊंचाई पर चढ़े रवि का कहना है कि एसपी एस आनंद को वहां बुलाया जाए। ताकि वह उनसे पुलिसकर्मियों की मनमानी की शिकायत कर सके। इसके साथ ही उसके खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई न करने व सुरक्षा का वादा भी करें। तभी वह नीचे उतरेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






