पुवायां, शाहजहांपुर नकली खाद बेचने की शिकायत पर जिला कृषि अधिकारी ने इफ्को के जिला प्रबंधक के साथ इफ्को के कृषक सेवा केंद्र पर छापा मारा। किसानों के पास व केंद्र पर मिली बोरियों में मिली खाद में प्रथम दृष्टया गड़बड़ी की आशंका जताते हुए तीन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। दो को पुलिस की हिरासत में दिया गया है। शाहजहांपुर स्थित खाद सप्लाई करने वाले प्रतिष्ठान पर भी छापा मारा। बंद मिलने पर वहां पुलिस तैनात कर दी गई है।
खुटार के गांव नवदिया प्रेमराज निवासी बलविदर सिंह ने कुछ दिन पूर्व नकली खाद बिकने की शिकायत जिला कृषि अधिकारी से की थी। बलविदर ने बताया था कि उसने गुटैया स्थित कृषक सेवा केंद्र तथा खुटार के इफ्को केंद्र से 50 बोरी खाद खरीदी थी। दोनों की पैकिग में अंतर मिलने पर उसे शक हुआ। 30 बोरी का प्रयोग कर लिया, लेकिन गुणवत्ता में गड़बड़ी का शक होने पर शिकायत की। रविवार को जिला कृषि अधिकारी डा. सतीश चंद्र पाठक अपनी टीम व पुलिस बल के साथ उसके घर पहुंचे। उसके पास रखी शेष बीस बोरी देखीं तो पैकिग नकली बताईं। गुटैया गांव स्थित इफ्को केंद्र पर पहुंचे तो वहां केंद्र संचालक राजेश वर्मा नहीं थे। जिस पर उन्होंने इफ्को के जिला प्रबंधक अशोक पालीवाल व पुलिस फोर्स को बुलाया। जानकारी करने पर पता चला कि पड़ोस में स्थित खाद विक्रेता सोनू गुप्ता के पास केंद्र की चाबी है। अधिकारियों ने केंद्र खुलवाया तो वहां भी चार बोरी दूसरी पैकिग की मिलीं।
लिए गए चार सैंपल
इसी बीच वहां पहुंचे गुटैया के किसान कुलविदर सिंह ने बताया कि उसने एक लाख 60 हजार रुपये मूल्य की 150 बोरी डीएपी खरीदी थी, जिनमें से 142 बोरी प्रयोग कर लीं। आठ बची हैं, जिनकी गुणवत्ता खराब लग रही है। एक अन्य किसान दविदर सिंह ने भी इस केंद्र से नकली खाद मिलने की शिकायत की। जिस पर जिला कृषि अधिकारी ने वहां डीएपी के चार सैंपल लिए। सोनू ने बताया कि केंद्र पर शाहजहांपुर के लोदीपुर स्थित अतुल खाद भंडार से सप्लाई आती है। जिस पर उन्होंने सोनू व वहां शहर से आए एक वाहन चालक को पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद शहर में अतुल गुप्ता के प्रतिष्ठान पर छापा मारा, लेकिन वह बंद था। अतुल के घर टीम गई वहां भी वह नहीं मिला। जिस पर उन्होंने प्रतिष्ठान पर पुलिस तैनात करा दी।
Janpad shahjahanpur se jitendra Kumar Kashyap ki report
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






