निगोही, शाहजहांपुर खेरेसंडा गांव में ट्यूबवेल के पास बाघ के पगचिह्न मिलने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। वन विभाग की टीम ने वहां पहुंचकर आसपास कांबिग की।
करीब 10 बजे गांव के रामबाबू के ट्यूबवेल के पास गांव के ही श्यामाचरण ने बाघ के पगचिह्न देखे। उनके बताने पर वहां अन्य ग्रामीण पहुंचे। वन दारोगा मनोज कुमार टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने पगचिह्न बताए जा रहे निशान देखे तो उन्हें फर्जी बताया। कहा कि यह किसी की शरारत है। क्योंकि निशान हाथ से बनाए हुए लग रहे हैं। हालांकि इसके बाद भी उन्होंने आसपास कांबिग की। इससे पहले पिपरिया उदयभानपुर गांव में शनिवार रात ईंट भट्ठे के पास बाघ देखे जाने की सूचना पर टीम पहुंची थी।
Janpad shahjahanpur se jitendra Kumar Kashyap ki report
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






