शाहजहांपुर दुष्कर्म की घटना को लेकर खबर का संज्ञान लेने के बाद राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डा. विशेष गुप्ता सोमवार को पीड़िता के गांव जाएंगे। उनके आगमन से पहले बाल संरक्षण की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया। इससे पहले पुलिस से जरूरी अभिलेख लिए। वन स्टाप की काउंसलर ने मेडिकल कालेज में पीड़िता की काउंसलिग की।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी इरफान अहमद व 181 हेल्पलाइन की विधिक सलाहाकार गुलिस्ता खां खुदागंज थाने पहुंचे। एसओ वकार अहमद से मामले में जानकारी ली। वहीं, 181 की काउंसलर अर्चना मिश्रा मेडिकल कालेज पहुंचीं। पीड़ित बालिका के पास तीन घंटे रुककर उसकी काउंसलिग की। उन्होंने बालिका की मां से भी बात की। गुरुवार को खुदागंज के एक गांव में सात वर्षीय बालिका से गांव के ही एक नाबालिग ने दुष्कर्म किया था। उसके प्राइवेट पार्ट पर चोट पहुंचाई थी। वही, बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष सोमवार को अधिकारियों के साथ मामले को लेकर बैठक भी करेंगे।
Janpad shahjahanpur se jitendra Kumar Kashyap ki report
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






