सिधौली, शाहजहांपुर दावत समारोह में गए ग्रामीण का गांव से एक किमी दूर झाड़ियों में शव पड़ा मिला। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। हालांकि स्वजन इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं।
अख्तियारपुर निवासी सुरेश कुमार सुबह को कठपुरा गांव निवासी रिश्तेदार भीखम सिंह के घर बच्चे के मुंडन की दावत में गए थे। शनिवार शाम घर के लिए निकले थे। रविवार सुबह तक घर नहीं पहुंचे तो बेटे संजीव, अच्छे लाल व सचिन ने तलाश शुरू की। ग्रामीणों ने धार्मिक स्थल के पास सुरेश का शव देखा
बाइक में लगे लॉक ने उठाए सवाल
घटना स्थल से कुछ दूरी पर बाइक पड़ी मिली, जिसमे लॉक लगा था। इस मार्ग पर दिन में भी लोगों का आना-जाना बेहद कम रहता है, जिस कारण कई सवाल उठ रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक जगनारायण पांडेय ने बताया कि बाइक अनियंत्रित होकर पलटने की आशंका है। स्वजनों किसी पर आरोप नहीं लगा रहे हैं। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Janpad shahjahanpur se jitendra Kumar Kashyap ki report
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






