उत्तर प्रदेश / शाहजहांपुर से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट
बंडा, शाहजहांपुर ग्रामीण के घर में रात मगरमच्छ घुस गया। सुबह स्वजनों ने उसे देखा तो घबरा गए। वन विभाग के कर्मियों ने मगरमच्छ को नदी में छोड़ दिया है।
बंडा के गहलुइया गांव निवासी करनैल सिंह का घर खन्नौत नदी से पांच सौ मीटर दूर है। रात में किसी समय नदी से निकलकर मगरमच्छ कमरे तक पहुंच गया। सुबह पांच बजे आहट होने पर दरवाजा खोला गया तो इंर्वर के पास मगरमच्छ दिखाई दिया। उन्होंने गांव निवासी वन विभाग के वॉचर सोढ़ी सिंह व प्रेमचंद्र को बुलाया। उन दोनों ने मगरमच्छ को नदी में छोड़ा।
Janpad shahjahanpur se jitendra Kumar Kashyap ki report
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






